मालिक को बदनाम करने के लिए `नौकरानी` ने प्रेमी के साथ मिलकर की ये गंदी हरकत
आरोपी सूरज (Suraj) ने कथित तौर पर `पेड सेक्स` के अश्लील कैप्शन के साथ फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई. उन्होंने आगे शिकायतकर्ता और उसकी मां के मोबाइल नंबर कुछ अन्य महिलाओं के अश्लील फोटो के साथ उसी पर अपलोड कर दिए.
नई दिल्ली: काम देने वाले मालिक से बदला लेने के लिए घर की नौकरानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर फेसबुक पर मालकिन की फर्जी प्रोफाइल बना ली और उसके मोबाइल नंबर के साथ अश्लील फोटो और संदेश पोस्ट कर दिए. यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी. व्यक्ति की पहचान चिराग दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर के रहने वाले सूरज (Suraj) के रूप में हुई है.
ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में संपर्क किया और शिकायत दर्ज
मामला तब सामने आया जब एक महिला ने दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) पुलिस स्टेशन में संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. मामला धारा 354 डी के तहत दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ महीने पहले नौकरानी श्रुति (Shruti) को उन्होंने घर में चोरी करते हुए पकड़ा था.
अश्लील संदेश के साथ मोबाइल नंबर पोस्ट
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी, क्योंकि मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया था. पुलिस ने कहा कि नौकरानी ने अपने मालिक को सबक सिखाने के लिए, अपने प्रेमी सूरज की मदद ली और फेसबुक पर अपने मालिक की एक नकली प्रोफाइल बनाई. वह चाहती थी कि उसका मालिक परेशान हो और इसलिए उसने अश्लील संदेश के साथ उसका मोबाइल नंबर पोस्ट किया.
ये भी पढ़ें- चीन पर एक और 'क्वालिटी अटैक', इंपोर्टेड LED सामानों पर दिया जोरदार झटका
'पेड सेक्स' के अश्लील कैप्शन
आरोपी सूरज ने कथित तौर पर 'पेड सेक्स' के अश्लील कैप्शन के साथ फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई. उन्होंने आगे शिकायतकर्ता और उसकी मां के मोबाइल नंबर कुछ अन्य महिलाओं के अश्लील फोटो के साथ उसी पर अपलोड कर दिए. पुलिस उपायुक्त (DCP) अतुल ठाकुर (Atul Thakur) ने कहा, 'शिकायतकर्ताको कई लोगों के फोन आने से काफी परेशान हुई.'
अश्लील तस्वीरें अपलोड
हालांकि आरोपी ने अपराध कबूल किया और कहा कि उसने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीरें अपलोड की और शिकायतकर्ता से बदला लेने के लिए उसका मोबाइल नंबर भी अपलोड किया. अधिकारी ने कहा, 'मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. (इनपुट आईएएनएस)
VIDEO