Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक स्टूडेंट ने इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसकी टीचर ने उसपर रेप का आरोप लगाया था. उसपर लगा रेप का आरोप अभी सिद्ध भी नहीं हुआ था.. लेकिन छात्र ने खुद को फांसी की सजा दे दी. रेप के आरोप पर पुलिस ने उसका अभी बयान ही लिया था कि उसने आत्महत्या कर ली. मृत छात्र के परिजनों ने रेप का आरोप लगाने वाली टीचर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र ने लगा ली फांसी


इंदौर का रहने वाला 19 साल का छात्र पर उसकी 25 साल की अंग्रेजी की टीचर ने रेप का आरोप लगाया था. टीचर की शिकायत पर पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में छात्र का बयान दर्ज किया. जिसके कुछ ही घंटे बाद छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


छात्र के माता-पिता ने टीचर पर लगाया आरोप


पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात की है. छात्र के माता-पिता ने हालांकि दावा किया है कि महिला उनके बेटे को ‘ब्लैकमेल’ कर रही थी. इंदौर महिला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया, “मृतक बैचलर ऑफ फार्मेसी का छात्र था और इंदौर का रहने वाला था. उसने मंगलवार रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उसकी बहन ने उसका शव फंदे से लटकता हुआ देखा और माता-पिता को बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.”


पुलिस ने दर्ज किया छात्र का बयान


उन्होंने बताया, “एक कोचिंग सेंटर की 25 वर्षीय शिक्षिका ने तीन दिन पहले उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस उसके खिलाफ आरोपों की जांच कर रही थी. छात्र को पुलिस थाने बुलाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया. उसके बाद उसे छोड़ दिया गया.”


टीचर ब्लैकमेल कर रही थी..


अधिकारी ने बताया कि उसके इस कदम के पीछे का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच जारी है. छात्र के पिता ने कहा कि उनके बेटे को उसकी पूर्व अंग्रेजी शिक्षिका ‘ब्लैकमेल’ कर रही थी और वह काफी अवसाद में था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)