Jalebi Fight: पानीपत की लड़ाई क्यों हुई....आज ये सवाल नहीं है.. लेकिन जलेबी के लिए ग्वालियर के मैदान में लड़ाई क्यों हो गई.. ये आज की बड़ी कहानी है..इसका जवाब भी है.. गरमागरम जलेबी के लिए दुकानदार ने इनकार कर दिया.. तो फिर क्या था जलेबी का स्वाद ना चख पाने से तिलमिलाए व्यक्ति और दुकानदार के बीच जमकर कहासुनी हो गई.. यही नहीं लात-घूंसे और डंडे भी चल गए.. सवाल है जलेबी पर जंग इतनी क्यों बढ़ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल ये जंग जलेबी खरीदने आए व्यक्ति और दुकानदार के बीच हुई है. ग्राहक को 10 रुपए की जलेबी खानी थी..लेकिन पहले किसी बात पर बहस छिड़ी और मामला हाथापाई और एक दूसरे को जमीन पर गिरा-गिरा कर पीटने तक जा पहुंचा. मामला इतना बढ़ गया कि अब मामला पुलिस तक जा पहुंचा है.


घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर की है. मुरार पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाले बारादरी चोक के पास नाश्ते की दूकान का मामला है. रात को दूकान पर नाश्ता करने आएं ग्राहक रवी श्रीवास ने 10 रूपए की जलेबी मांगी,  जब दुकानदार पुन्नारम ने 10 रुपए की जलेबी देने से मना किया. तो गुस्साए रवि का दुकानदार से विवाद हो गया. इस मामले में दोनों ओर  से FIR भी दर्ज हो गई है


अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वैसे जलेबी की जंग रोकने के लिए लोगों ने खूब बीच-बचाव किया...लेकिन हालात बिगड़ गए. ब्यूरो रिपोर्ट, ज़ी मीडिया