Karnataka: Fake Remdesivir Vaccine रैकेट का भंडाफोड़, Police को मिली बड़ी कामयाबी
Police Unearths Fake Remdesivir Vaccine Racket: पुलिस ने नकली वैक्सीन को जब्त कर लिया है. मौके से अन्य दवाइयां भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 82 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है, जो नकली वैक्सीन बेचकर कमाए गए थे.
मैसूर: कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर (Mysuru) में पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यहां चल रहे नकली रेमडेसिवीर वैक्सीन (Fake Remdesivir Vaccine) के रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
नकली वैक्सीन के रैकेट का भंड़ाफोड़
बता दें कि मैसूर पुलिस (Mysuru Police) ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नाजराबाद पुलिस स्टेशन में केस (Police Unearths Fake Remdesivir Vaccine Racket) दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मेल नर्स को रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस जब ठिकाने पर पहुंची तब आरोपी गिरीश रेमडेसिवीर वैक्सीन (Remdesivir Vaccine) की खाली बोतलों को भरने में जुटा हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
वैक्सीन के नाम पर लोगों को ऐसे दिया जा रहा था धोखा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी गिरीश ने बताया कि वह नकली रेमडेसिवीर वैक्सीन (Fake Remdesivir Vaccine) को मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव को देता है और वो लोग जरूरतमंदों को पास जाकर ज्यादा से ज्यादा कीमत में वैक्सीन को बेच देते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, लॉकडाउन को लेकर पूछे 10 सवाल
गिरीश की मुताबिक, नकली रेमडेसिवीर वैक्सीन के अवैध धंधे (Fake Remdesivir Vaccine Racket) में दो मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव मंजूनाथ और प्रशांत उसका साथ देते हैं. ये दोनों मार्केट में नकली वैक्सीन बेचते हैं.
जान लें कि पुलिस ने नकली वैक्सीन (Fake Vaccine Racket) को जब्त कर लिया है. मौके से अन्य दवाइयां भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 82 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है, जो नकली वैक्सीन बेचकर कमाए गए थे.
ये भी पढ़ें- देशभर में Lockdown की नौबत आई तो GDP को होगा इतना नुकसान, रिपोर्ट में दावा
पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. नकली वैक्सीन के रैकेट का पकड़ा जाना पुलिस टीम के लिए बड़ी सफलता है.
LIVE TV