Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. माना जा रहा है कि अगर केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो सरकार लॉकडाउन (Lockdown) भी लगा सकती है. लेकिन इस बीच कांग्रेस (Congress) ने पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर कहा, 'जब फरवरी 2020 में कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के बारे में चेताया, आगाह किया, तो मोदी सरकार ने पहले मजाक उड़ाया, फिर 24 फरवरी, 2020 को नमस्ते ट्रंप मनाया और 24 मार्च, 2020 तक मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जबरन गिराया.'
1/10
जब फ़रवरी 2020 में कांग्रेस और श्री राहुल गाँधी ने कोरोना महामारी के बारे में चेताया, आगाह किया, तो..मोदी सरकार ने पहले मज़ाक़ उड़ाया,
फिर..
24 फ़रवरी, 2020 को नमस्ते ट्रम्प मनाया,
और..
24 मार्च, 2020 तक मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को जबरन गिराया......#COVID19— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
सुरजेवाला ने अगले ट्वीट में कहा, 'फिर 24 मार्च, 2020 की रात को बगैर बताए घातक लॉकडाउन लगाया कांग्रेस ने फिर चेताया, फिर आगाह किया बगैर इंतजाम लॉकडाउन से गरीबों मजदूरों का क्या होगा. मोदी सरकार ने फिर एक न सुनी. नतीजा- आजादी के बाद की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी का मंजर सबने देखा.'
2/10
फिर 24 मार्च, 2020 की रात को बग़ैर बताए घातक लॉक्डाउन लगाया...कांग्रेस ने फिर चेताया, फिर आगाह किया...
बग़ैर इंतज़ाम लॉक्डाउन से ग़रीबों मज़दूरों का क्या होगा...मोदी सरकार ने फिर एक न सुनी।
नतीजा - आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी का मंजर सबने देखा#COVID19— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
उन्होंने आगे कहा, 'जब कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों का रेल भाड़ा जमा करवाया और बसों का इंतजाम करवाया तो मोदी सरकार ने पहले मजाक उड़ाया, फिर जा कर कहीं-कहीं रेल का इंतजाम करवाया और यूपी में तो 1,000 बसों को दिल्ली की सीमा पर ही रुकवाया और मेहनतकशों को पैदल चलवाया.'
3/10
जब कांग्रेस ने प्रवासी मज़दूरों का रेल भाड़ा जमा करवाया और बसों का इंतज़ाम करवाया...
तो..मोदी सरकार ने पहले मज़ाक़ उड़ाया,
फिर जा कर कहीं-कहीं रेल का इंतज़ाम करवाया,
और...
यू.पी में तो 1,000 बसों को दिल्ली की सीमा पर ही रुकवाया और मेहनतकशों को पैदल चलवाया।#COVID19— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'जब कांग्रेस ने अस्पताल, दवाई, वेंटिलेटर की मांग उठाई, तो मोदी सरकार ने PM केयर फंड से हजारों करोड़ की धन राशि इकट्ठा करवाई, जब फर्जी वेंटिलेटर देख लोगों ने कहा कि हिसाब दो, तो RTI कानून से ही PM केयर फंड को छूट करवाई, कहा PM केयर फंड पर नही कोई कार्यवाही.'
4/10
जब कांग्रेस ने अस्पताल, दवाई, वेंटिलेटर की माँग उठाई,तो..
मोदी सरकार ने PM केयर फंड से हज़ारों करोड़ की धन राशी इकट्ठा करवाई,जब फ़र्ज़ी वेंटिलेटर देख लोगों ने कहा कि..हिसाब दो,
तो.. RTI कानून से ही PM केयर फंड को छूट करवाई, कहा PM केयर फंड पर नही कोई कार्यवाही।#COVID19— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा, 'पिछले एक साल में कोरोना टैक्स के नाम पर जनता से खूब हुई लुटाई. पर न अस्पताल, न डॉक्टर, न वेंटिलेटर, न वैक्सीन और न दवाई उपलब्ध करवाई. और न ही 6,000 की राशि खाते में जमा कराई, हां कोरोना के नाम पर इश्तिहार-फोटो छपवा मशहूरी बहुत करवाई.'
5/10
पिछले एक साल में कोरोना टैक्स के नाम पर जनता से खूब हुई लुटाई...पर न अस्पताल, न डॉक्टर, न वेंटिलेटर, न वैक्सीन और न दवाई उपलब्ध करवाई...
और...
न ही ₹6,000 की राशी खाते में जमा कराई,हाँ... कोरोना के नाम पर इश्तिहार-फ़ोटो छपवा मशहुरी बहुत करवाई।#COVID19
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कांग्रेस और राहुल गांधी ने फिर चेताया कोरोना से जंग जीती नहीं गई है, खतरा टला नहीं है, दूसरी लहर आएगी. कोरोना को हराने का पुख्ता इंतजाम कीजिए. मोदी सरकार ने फिर मजाक उड़ाया, कहा कोरोना को तो हमने हरा गिराया, मंत्रियों से भी तू-तू, मैं-मैं करवाया.'
6/10
कांग्रेस और श्री राहुल गाँधी ने फिर चेताया... कोरोना से जंग जीती नहीं गई है,
ख़तरा टला नहीं है,
दूसरी लहर आएगी...
कोरोना को हराने का पुख़्ता इंतज़ाम कीजिए..मोदी सरकार ने फिर मज़ाक़ उड़ाया,
कहा कोरोना को तो हमने हार गिराया,
मंत्रियों से भी तूँ-तूँ, मैं-मैं करवाया।#COVID19— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी ने 6 अप्रैल को पत्र लिख फिर चेताया कोरोना की दूसरी लहर जारी है, वैक्सीन की उम्र और शर्तें हटाइए, सबको वैक्सीन लगाइए,
पूरी दुनिया से वैक्सीन मंगाइए. मोदी सरकार ने फिर मजाक उड़ाया, कंपनियों का हमदर्द बताया, पर अगले दिन ही वैक्सीन आयात खुलवाया.'
7/10
श्री राहुल गाँधी ने 6 अप्रैल को पत्र लिख फिर चेताया..कोरोना की दूसरी लहर जारी है,
वैक्सीन की उम्र और शर्तें हटाइए,
सबको वैक्सीन लगाइए,
पूरी दुनिया से वैक्सीन मंगाइये।मोदी सरकार ने फिर मज़ाक उड़ाया,
कम्पनियों का हमदर्द बताया,
पर अगले दिन ही वैक्सीन आयात खुलवाया।#COVID19— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
सुरजेवाला ने अगले ट्वीट में कहा, 'मनमोहन सिंह ने 11 अप्रैल को पत्र लिख फिर चेताया. आबादी के 1% को ही अब तक वैक्सीन लगा, सरकार बताए कि कितने करोड़ वैक्सीन खरीदी, कब तक लगाएगी, जरूरी हो तो वैक्सीन बनाने की अनिवार्य लाइसेन्सिंग करें, विचार तो दूर, सरकार ने पत्र पढ़े बगैर ही सलाह न देने की सलाह दे डाली.'
8/10
मनमोहन सिंह जी ने 11 अप्रैल को पत्र लिख फिर चेताया..आबादी के 1% को ही अब तक वैक्सीन लगा,
सरकार बताए कि कितने करोड़ वैक्सीन ख़रीद, कब तक लगाएगी,
ज़रूरी हो तो वैक्सीन बनाने की अनिवार्य लाइसेन्सिंग करें,विचार तो दूर,
सरकार ने पत्र पढ़े बग़ैर ही सलाह न देने की सलाह दे डाली।— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने ट्वीट किया, '19 अप्रैल को वैक्सीन की उम्र तो 18 साल कर दी पर कीमत का निर्णय अब सरकार नहीं, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी करेगी. यानी अब वैक्सीन मुफ्त नहीं, अब वैक्सीन 200 रुपये में भी नहीं, अब वैक्सीन की कीमत का निर्णय कंपनी करेगी, है ना सचमुच आपदा में अवसर! मोदी है तो यही मुमकिन है.'
9/10
19 अप्रैल को वैक्सीन की उम्र तो 18 साल कर दी पर क़ीमत का निर्णय अब सरकार नही, वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी करेगी।यानी अब वैक्सीन मुफ़्त नही,
अब वैक्सीन ₹200 में भी नही,
अब वैक्सीन की कीमत का निर्णय कम्पनी करेगी,है ना सचमुच आपदा में अवसर!
मोदी है तो यही मुमकिन है#COVID19
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
उन्होंने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'अब जब चारों ओर कोरोना की महामारी फैली है, अस्पताल बेड, दवाई, वैक्सीन की ना तैयारी है, बड़बोली बातें, भाषण और रैली देश पर भारी हैं, तो जलती चिताओं की लपटें नहीं दिखती उन्हें? श्मशान-कब्रिस्तान की सिसकी नही सुनती उन्हें? क्यों. आखिर क्यों सौंप दिया देश इनको हमने?'
10/10
अब जब चारों और कोरोना की फैली महामारी है,
अस्पताल बेड, दवाई, वैक्सीन की ना तैयारी है,
बड़बोली बातें, भाषण और रैली देश पर भारी हैं,
तो..
जलती चिताओं की लपटें नही दिखती उन्हें?
श्मशान-कब्रिस्तान की सिसकी नही सुनती उन्हें?क्यों.
आख़िर क्यों सौंप दिया देश इनको हमने?#COVID19 pic.twitter.com/LiIuB8U28P— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
LIVE TV