Kaushambi Triple Murder Case: ट्रिपल मर्डर से दहला UP, 3 लोगों की बेरहमी से हत्या; आरोपियों के घरों में लगाई गई आग
Crime News: कौशांबी (Kaushambi) में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. यहां तीन लोगों की हत्या काे अंजाम दिया गया है. इससे भड़के ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों को आग के हवाले कर दिया.
Triple Murder Case In UP: यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushambi) से खौफनाक वारदात समाने आई है. यहां जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घर और दुकान को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है. वहीं, आगजनी और हंगामे के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी शव को नहीं उठाने दे रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.
हत्या के बाद ग्रामीणों का उत्पात
पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद में एक व्यक्ति, उसकी बेटी और दामाद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. जान लें कि गुरुवार देर रात को हुई इस घटना के बाद, गुस्साए परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने जमकर उत्पात किया. इसके बाद उन्होंने कई घरों को आग के हवाले कर दिया.
क्यों हुआ ये तिहरा हत्याकांड?
हालांकि, बाद में हालात को कंट्रोल करने के लिए चायल और सिराथू पुलिस स्टेशन से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. खबरों के अनुसार, होरीलाल का पंडा चौराहे पर स्थित एक जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद था. घटना के बाद से मृतकों के पड़ोसी फरार हैं और ग्रामीणों ने उनके समर्थकों के घरों को निशाना बनाया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस खौफनाक घटना पर एसपी बृजेश कुमार ने कहा कि हालात को नियंत्रण में किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ केस सुलझा लिया जाएगा. जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वो जो भी हों बच नहीं पाएंगे.
पीड़ित परिवार की क्या है मांग?
गौरतलब है कि इस तिहरे हत्याकांड की वजह से गांव में तनाव है. पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वारदात के आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. उधर, पीड़ित परिवार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.