Aftab Poonawala: श्रद्धा वालकर मर्डर केस तो आपको याद होगा, जिसमें आफताब नाम के शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर को बेहरमी से टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी थी. अब वही आफताब पूनावाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स के निशाने पर है. तिहाड़ जेल के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि आफताब की तिहाड़ जेल में हत्या की साजिश रची जा रही है. आफताब तिहाड़ की जेल नंबर 4 में कैद है. इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रद्धा के शरीर के किए थे 35 टुकड़े


आफताब श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी है. उसने दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा (27) की हत्या करने के बाद शरीर के 35 टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिए थे. अब तिहाड़ जेल प्रशासन पूनावाला की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सकती है. पूनावाला नवंबर 2022 से तिहाड़ जेल में बंद है. 


लॉरेंस के शूटर ने किया खुलासा


मीडिया में आई खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की तरफ से मुंबई पुलिस के सामने किए गए खुलासे के मुताबिक पूनावाला, बिश्नोई गिरोह के निशाने पर है. तिहाड़ जेल से एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, 'अभी तक हमें पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों से, लॉरेंस गिरोह से पूनावाला को खतरे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. अगर हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है, तो हम उसकी सुरक्षा की समीक्षा कर सकते हैं.'


साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस


सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने ली थी. बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके कई साथी तिहाड़ जेल में बंद हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)