पिछले हफ्ते अमेरिका में हिरासत में लिए गए अनमोल बिश्नोई ने अब भारत में लाए जाने से बचने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अनमोल बिश्नोई ने अमेरिकी सरकार के सामने शरण लेने के लिए आवेदन किया है. अपने आवेदन में भारत से अपनी जान का खतरा बताते हुए उसने अमेरिका में शरण मांगी है. अनमोल बिश्नोई को पोट्टावाटामी काउंटी जेल में रखा गया है. अब उसे भारत में आने का जो डर सता रहा है, उससे पहले उसने ये बड़ा कदम उठा लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई उसके क्राइम का साथी और सबसे करीबी है. अनमोल अभी अमेरिका की जेल में बंद है. ऐसे में लॉरेंस समेत के पूरे गैंग की परेशानी बढ़ी हुई है. अनमोल बिश्नोई को भारत में प्रत्यर्पण का डर है. इसी वजह से वो अमेरिका में बैठकर बड़ी प्लानिंग में जुटा है. उसका डर ये है कि अगर वो भारत आ गया, तो उनके गुनाहों का पूरा हिसाब उसे यहां देना पड़ेगा.


क्या लॉरेंस गैंग की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी?


ये लॉरेंस गैंग के लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि जेल में बैठे लॉरेंस के ऑर्डर पर काम करने का काम अनमोल का ही था.  अगर वो भारत में गिरफ्तार हुआ. तो लॉरेंस गैंग की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इसी वजह से अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका में बैठकर एक बड़ी चाल चली है. सूत्रों के मुताबिक अनमोल ने अपने वकील के जरिए अमेरिका में राजनीतिक शरण मांगी है. गिरफ्तारी से पहले ही अनमोल ने अमेरिका में शरण की अर्जी लगा दी थी. ऐसा उसने भारत लाए जाने से बचने के लिए किया है. 


अनमोल बिश्नोई का दांव!


अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में पकड़ा गया था. ज़ी मीडिया के पास मौजूद दस्तावेज़ों के मुताबिक अनमोल की गिरफ्तारी गैरकानूनी दस्तावेजों के साथ अमेरिका में एंट्री की वजह से हुई है, जिसकी जानकारी भारत सरकार ने पहले ही अमेरिकी प्रशासन को दे दी थी. इसके बाद अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्सम विभाग ने अनमोल को हिरासत में लिया था.


भारत सरकार की तरफ से अमेरिका को लगातार ये जानकारी दी जाती रही है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रहते हुए भारत में अवैध वसूली, मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. और अब उसके इस कदम के बाद ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि हो सकता है कि अनमोल ने खुद ही अपनी गिरफ्तारी की प्लानिंग की हो. भारतीय एजेंसियों की तरफ से अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है. ऐसे में अमेरिका में पकड़े जाने के बाद उसे जल्द ही भारत लाने की कोशिश की जा रही है. जिससे लॉरेंस गैंग से जुड़े जुर्म के राज बेपर्दा हो सकेंगे. लेकिन उसके लिए एक बड़ी प्रक्रिया का पालन करना होगा और उसी प्रक्रिया से पहले ही अनमोल बिश्नोई ने ये दांव खेल दिया है. 


अगर वो अपने इस प्लान में कामयाब हो जाता है तो वहीं गुरपतवंत सिंह पन्‍नू की ही तरह अमेरिका में सुरक्षित बैठकर आसानी से भारत में खुल्‍लम-खुल्‍ला अपराध कर पाएगा. इसी तरह ही गैंगस्‍टर गोल्‍डी बरार ने भी शरण के लिए आवेदन किया है. अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस के लिए बहुत अनमोल है. B कंपनी की जान कहा जाना वाले अनमोल वही शख्स है जिसने अजरबैजान में हथियारों की ट्रेनिंग ली है. विदेशों में बिश्नोई गैंग का पूरा नेटवर्क सेट किया और जेल में बंद लॉरेंस के ऑर्डर को पूरा करने के लिए अनमोल पूरी प्लानिंग सेट करता रहा.