Delhi Crime News in Hindi: दिल्ली पुलिस ने कार चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना को गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात ये है कि सरगना पुरुष नही बल्कि महिला है और उसका नाम लवली है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई 9 गाड़ियां बरामद कर ली हैं, जिनमें कई लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं. दरअसल गाजीपुर थाना इलाके से गाड़ी चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की थी.  इस दौरान दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और सर्विलांस के जरिए सिंडिकेट का पता लगाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेडी डॉन के इशारे पर कारों की चोरी


लेडी ऑटोलिफ्टर लवली के इशारे पर उसके गुर्गे दिल्ली-NCR में ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों की चोरी करते थे. फिर इन गाड़ियों को बिहार, झारखंड भेज दिया जाता था. जांच में पता चला कि इस गैंग का एक सदस्य गोविंद पहले से ही दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. गोविंद को रिमांड पर लेने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो पूरे सिंडिकेट का खुलासा हुआ. 


बाप, बेटा और बहू, तीनों लगे थे काले धंधे में
 
पता चला कि उसका बेटा अंकित और उसकी बीवी लवली इस गिरोह को ऑपरेट कर रहे थे. पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लवली पुलिस को चकमा देती रही. काफ़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लवली को पटना से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता बताती हैं, हमें पता चला है कि जगह जगह पर ये किराए के मकान में रहती थी और हर दो तीन महीने में अपना घर बदल देती थी. कई बार वह पहचान बदलकर रहती थी. 


अब तक 35 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का सौदा


पुलिस के मुताबिक ये गिरोह अब तक 30 से 35 लग्जरी गाड़ियों का सौदा कर चुका है. कुछ गाड़ियों को जहांगीराबाद और मेरठ के कबाड़ियों को भी बेचा गया, जिन्होंने उसे काटकर स्पेयर पार्ट्स को बेच दिया. पुलिस इस गिरोह से चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले लोगों का पता लगा रही है. ऐसे लोगों का सुराग मिलने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


(रिपोर्ट राजू राज)