प्रेमिका को ससुराल जाते नहीं देख पाया दिलजला आशिक, रास्ते में रोककर मारी गोली
लड़की की शादी 4 दिन पहले 26 मई को रहुई थाना इलाके के शाहपुर गांव में हुई थी. आज वह शादी के बाद अपने ससुराल जा रही थी.
Nalanda: नालंदा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी माशूका को गोली मारकर खुद को गोली मार ली. यह घटना नालंदा जिले के रहुई थाना भागन विगहा न्यू बाईपास इलाके में घटी है. यहां अपने मायके से ससुराल जा रही नवविवाहिता को रास्ते में रोककर सनकी आशिक ने पहले लड़की को गोली मारकर और फिर खुद को गोली मार ली. वहीं, दोनों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. जबकि लड़के को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया था, यहां उनकी भी मौत हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Gaya: नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार, चाकू की नोक पर किया था दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, लड़की की शादी 4 दिन पहले 26 मई को रहुई थाना इलाके के शाहपुर गांव में हुई थी. आज वह शादी के बाद अपने ससुराल जा रही थी. इसी दौरान सिरफिरे आशिक ने रास्ते में रोककर लड़का को मौत के घाट उतार दिया गया. सूचना मिलते ही डीएसपी संजय कुमार मौका वारदात पर पहुंचे. यहां उन्होंने लड़के की बाइक और हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और गोली के खोखे बरामद किए.
इधर, पति ससुराल से अपनी पत्नी की विदाई कराकर अपने गांव ले जा रहा था. इसी दौरान सनकी प्रेमी को इस बात की भनक लग गई. वहीं, सनकी प्रेमी ने मोटरसाइकिल से स्कोर्पियो का पीछा कर खिदरचक पुल के पास सनकी प्रेमी रेहान ने ओवरटेक करके पहले प्रेमिका को गोली मारी दी और इसके बाद कुछ भी सिर में गोली मार ली.
वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि लड़की के हाथों की मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि सनकी प्रेमी ने उसकी दुनिया ही उजाड़ दी. हालांकि सनकी प्रेमी ने स्कॉर्पियो में सवार नवविवाहित पति विकास कुमार को जिंदा छोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः कैसी दबंगई? अधेड़ महिला और युवक की पहले की पिटाई, फिर जबरन करवाई शादी, पुलिस प्रशासन भी 'खामोश'
जानकारी के अनुसार, सनकी प्रेमी और नवविवाहिता के साथ पूर्व में ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिजनों ने लड़की की शादी पिछले 26 मई को रहुई के विकास कुमार से कर दी थी. यही बात सनकी प्रेमी को रास नहीं आई और इससे नाराज होकर उसने दर्दनाक और भयानक घटना को अंजाम दिया.