Gaya Crime News: युवती के साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में दर्द शुरू हुआ.
Trending Photos
Gaya: गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग युवती के साथ गांव के ही अधेड़ ने चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया. साथ ही नाबालिग को धमकी दी गई कि अगर उसने घर या गांव वालों को इसके बारे में बताया तो उसके मां-बाप को जान से मार दिया जाएगा.
वहीं, युवती के साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में दर्द शुरू हुआ. घरवाले जब नाबालिग युवती की जांच कराने के लिए ले गए तो उन्हें जांच में पता चला कि उनकी बेटी प्रेगनेंट है. जिसके बाद उन्होंने तत्काल चंदौती थाना पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी.
Bihar: A man was arrested for allegedly raping a minor in Gaya
"Incident was reported after the victim was found pregnant. Accused raped the victim on knifepoint two months ago. Case has been registered," said Police (22.05) pic.twitter.com/xUrp3AGTsd
— ANI (@ANI) May 23, 2021
ये भी पढ़ें- Munger: मूर्ति विसर्जन गोलीकांड: पुलिस अधिकारी ब्रजेश सिंह महीनों से फरार, तलाश में जुटी CID
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपित आशिक मियां को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया.
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि 'पीड़िता के गर्भवती पाए जाने के बाद घटना की सूचना मिली थी. आरोपी ने दो महीने पहले चाकू की नोक पर पीड़िता से बलात्कार किया था. मामला दर्ज कर लिया गया है.'