बंद कमरे में कपल के बीच झगड़ा.. पुलिस पहुंची तो पति की लाश मिली, पत्नी गायब-फोन स्विच ऑफ
Greater Noida Crime: मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. घटना के बाद से पत्नी का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Man Found Dead Wife Missing: क्राइम के कुछ मामले ऐसे आ जाते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर में हुआ क्या है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित थाना कासना क्षेत्र में एक युवक का शव बंद कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना ग्राम सिरसा की है जहां 14 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक किराए के मकान में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक की पहचान बुलंदशहर निवासी बनी सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि उनकी पत्नी वहां से गायब है और उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है.
पुलिस को नहीं मिला पत्नी का सुराग
शुरुआती जांच में पता चला कि बनी सिंह अपनी पत्नी के साथ यहां 5-6 दिनों से रह रहे थे. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. घटना के बाद से बनी सिंह की पत्नी का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.
पड़ोसियों से पूछताछ.. सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, जिससे यह पता चला कि दंपत्ति के बीच तनाव था. इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि मृतक की पत्नी कब और किस दिशा में गई. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है.
संदेह के घेरे में पत्नी, लेकिन पुलिस रख रही हर एंगल पर नजर
बनी सिंह की पत्नी का अचानक लापता होना मामले को और भी संदिग्ध बना रहा है. हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं पर भी नजर बनाए हुए है. हत्या, आत्महत्या और घरेलू विवाद से जुड़े हर एंगल की गहनता से जांच हो रही है. इस घटना ने इलाके के लोगों को भी हैरान कर दिया है, जो दंपत्ति को ज्यादा समय से नहीं जानते थे. पुलिस जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है. एजेंसी इनपुट