Delhi Murder Case: दिल्ली में मर्डर की एक और वारदात, लड़की पर रॉड से हमला करके ली जान; आरोपी फरार
Crime News: दिल्ली के मालवीय नगर में मर्डर की वारदात से सनसनी मच गई है. लड़की पर रॉड से हमला करके जान ले ली गई. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
Malviya Nagar Killing: दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) में मर्डर की वारदात से सनसनी मच गई है. लड़की पर रॉड से हमला करके जान ले ली गई. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मिली कॉल के मुताबिक, दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास आरोपी लड़के ने लड़की पर रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. उसकी उम्र करीब 25 साल है. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
लोहे की रॉड से लड़की पर हमला
पुलिस को आज दोपहर करीब 12 बजकर 8 मिनट पर जानकारी मिली थी कि अरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़का एक लड़की को जान से मारकर भाग गया है. बॉडी के पास एक लोहे की रॉड पड़ी है. लड़की की उम्र 25 साल के आसपास की लग रही है. लड़की की बॉडी पार्क में जमीन पर पड़ी हुई है.
24 घंटे के अंदर हत्या की दूसरी वारदात
बता दें कि 24 घंटे के अंदर दिल्ली में हत्या की ये दूसरी वारदात है. गुरुवार रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के डाबरी इलाके में एक बिल्डर की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान रेनू के रूप में हुई. उनकी उम्र करीब 40 साल थी. उनके घर के पास ही हमलावर ने उन्हें शूट कर दिया.
प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गोली
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रेनू गोयल को मारने के लिए हमलावर मौके पर पैदल ही पहुंचा था. उसने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से रेनू की कनपटी पर गोली मारी. जिसके बाद वह फरार हो गया था. हालांकि, बाद में खबर आई कि हमलावर ने खुद को भी शूट कर लिया.
जरूरी खबरें
यूपी वालों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बड़ी खुशखबरी, संसद में किया ऐलान |
दक्षिण से उत्तर तक बारिश का अलर्ट, बाढ़-बारिश से बढ़ेगी आफत; जानें अपने शहर का हाल |