Delhi: ससुरालवालों को खाने में मिलाकर दे दिया थैलियम जहर, सास-साली की मौत; पत्नी बीमार
Man Tries To Kill In Laws with Slow Poison Thallium: थैलियम जहर का असर बहुत धीमा होता है. वरुन ने गूगल पर स्लो पॉइजन के बारे में सर्च किया था. वहीं से उसको थैलियम जहर के बारे में पता चला.
नई दिल्ली: देश की राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर वरुन अरोड़ा को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने ससुरालवालों को थैलियम (Thallium) जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये वारदात दिल्ली (Delhi) के इंद्रपुरी इलाके में हुई.
थैलियम जहर से सास और साली की मौत
बता दें कि जहर की वजह आरोपी सास और साली की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार है. पुलिस (Police) आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक! प्रेग्नेंट दोस्त को धोखे से बुलाया घर, फिर पेट काट निकाल लिया बच्चा
स्लो पॉइजन के बारे में ऐसे पता चला
वेस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि पुराने जमाने में लोग थैलियम जहर (Man Tries To Kill In Laws with Slow Poison Thallium) से अपने राजनीतिक दुश्मनों को खत्म करते थे. थैलियम जहर का असर बहुत धीमा होता है. वरुन ने गूगल पर स्लो पॉइजन के बारे में सर्च किया था. वहीं से उसको थैलियम जहर के बारे में पता चला.
उन्होंने आगे बताया कि वरुन ने 31 जनवरी, 2021 को अपने ससुरालवालों को जहर दिया था. थैलियम के स्लो पॉइजन होने की वजह से वे धीरे-धीरे बीमार होने लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- ये हैं वो 'लेडी सिंघम', जिन्होंने 4 लाख के इनामी बदमाश की हेकड़ी पल भर में निकाल दी
बता दें कि बीते 3 फरवरी को वरुन की साली प्रियंका शर्मा बीमार हो गई थीं और बाद में उनकी मौत हो गई. इसके अलावा आरोपी की सास की भी मौत हो चुकी है.
उस दिन क्या हुआ था?
गौरतलब है कि वरुन ने अपने ससुरालवालों को जहर खाने में मिलाकर दिया. 31 जनवरी को उनसे फिश बनाई थी और उसमें थैलियम जहर मिला दिया था. उस दिन वरुन ने जबड़े में दर्द का बहाना बनाकर खाना नहीं खाया था. जहर मिली फिश वरुन की पत्नी, सास, ससुर और साली ने खाई थी.
LIVE TV