IND vs AUS: 'एक यादगार पारी...', नीतीश के शतक की दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज ने यूं की तारीफ
Advertisement
trendingNow12578727

IND vs AUS: 'एक यादगार पारी...', नीतीश के शतक की दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज ने यूं की तारीफ

दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने नीतीश रेड्डी के एमसीजी में बनाए शतक की तारीफ की है. उन्होंने युवा बल्लेबाज के इस शतक को एक यादगार पारी बताया.

IND vs AUS: 'एक यादगार पारी...', नीतीश के शतक की दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज ने यूं की तारीफ

Sachin Tendulkar Praises Nitish Reddy: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी नीतीश रेड्डी की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेली गई शतकीय पारी के मुरीद हो गए. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर इस 21 साल के युवा बल्लेबाज की खूब तारीफ की. बता दें कि रेड्डी की नाबाद 105 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 358/9 का स्कोर बनाया. टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन से पीछे है. इस युवा खिलाड़ी के धैर्य से प्रभावित होकर तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी पारी की सराहना की, जिसने भारत को चौथे टेस्ट में मुकाबले में बनाए रखा.

तेंदुलकर ने यूं की तारीफ

तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, 'नीतीश की यादगार पारी. उन्होंने मुझे पहले टेस्ट से ही प्रभावित किया है और उनका धैर्य और संयम पूरे टेस्ट में देखने को मिला है. आज उन्होंने इस सीरीज में एक महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपने खेल को और बेहतर किया.' इस महान बल्लेबाज ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वॉशिंगटन सुंदर ने भी उनका शानदार साथ दिया. शानदार खेला!'

नीतीश का शानदार शतक 

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऐसे समय में बल्लेबाजी की, जब भारत सुबह के सत्र में ऋषभ पंत (28) और रवींद्र जडेजा (17) के विकेट गंवाने के बाद 221/7 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था. बढ़ते दबाव से बेपरवाह 21 साल के इस खिलाड़ी ने अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ पारी खेली, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. रेड्डी की पारी में 10 चौके और एक लंबा छक्का शामिल था, जिसमें सावधानी और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला. 

एक तरफ खूंटा गाढ़ खड़े रहे

उन्होंने पांच घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की, लगातार भारत को मुश्किल से बाहर निकाला और सुनिश्चित किया कि टीम फॉलो-ऑन से बच जाए. वाशिंगटन सुंदर के साथ उनकी साझेदारी, जो 8वें विकेट के लिए 127 रन की थी, भारत की वापसी में अहम रही. सुंदर ने 50 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्होंने अहम सहायक भूमिका निभाई, जिससे रेड्डी को पारी को संभालने का मौका मिला. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को विफल किया, उनकी गति को धीमा किया और भारत को मैच में बनाए रखा. भारत अभी भी 116 रन से पीछे है, रेड्डी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी, क्योंकि वह चौथे दिन मोहम्मद सिराज के साथ बल्लेबाजी करना शुरू करेंगे.

Trending news