Amroha News: जुए में शौहर हार गया बीवी! अनजान शहर में अकेला छोड़ा; दुनिया के सामने ऐसे आई करतूत
Gambling Of Wife: बीवी को जुए में हारने के मामले ने लोगों को चौंका दिया है. शख्स के पास जब हारने को कुछ नहीं बचा तो वह बीवी ही हार गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दिया है.
UP Viral News: उत्तर प्रदेश (UP) के अमरोहा (Amroha) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक शख्स महाभारत वाले युधिष्ठिर की तरह अपनी पत्नी को जुए में हार गया. ये बात दुनिया के सामने तब आई जब पीड़ित महिला अपने पति की शिकायत करने थाने पहुंची. महिला ने अपने पति, सास, ससुर, दो देवर और चार ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे ससुराल में परेशान किया जाता है. इसके अलावा वे सभी लोग दहेज के लिए परेशान करते रहते हैं. बात-बात पर ताने मारते रहते हैं.
जुए में बीवी हार गया शौहर
ये मामला डिडौली थाने इलाके सिनोरा जलालाबाद का बताया जा रहा है. यहां की एक शादीशुदा महिला ने अपने पति पर उसे जुए में हारने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि पति के पास जब और पैसे जुआ खेलने के लिए नहीं बचे तो वह मुझे ही हार गया. महिला ने थाने में पुलिस को सारी घटना के बारे में बताया और इंसाफ की मांग की.
3 साल पहले हुई थी शादी
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका निकाह 3 साल पहले सुहेल से हुआ था. पति और उसके घर वाले अक्सर मुझसे दहेज की मांग करते रहते हैं. मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. मेरी दो बेटियां भी हैं. मैं अपने पति और ससुराल वालों से बहुत परेशान हूं.
6 महीने पहले धक्के देकर निकाला
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसका शौहर एक जुआरी किस्म का इंसान है. आए दिन वह जुआ खेलता है. वह मुझसे जुए के लिए 15 लाख रुपये की मांगता रहता है. 6 महीने पहले पहले मेरे पति और उसके घरवालों ने मेरे साथ मारपीट की और फिर धक्के देकर घर से निकाल दिया.
चंगुल से ऐसे निकली पीड़िता
पीड़िता ने आगे बताया कि फिर पति ने उसे ससुराल वालों से दूर दिल्ली में रखा. वहां भी हालात कुछ ठीक नहीं थे. फिर पति उसे जुए में हार गया. फिर किसी तरह महिला ने अपने भाई से संपर्क किया और वह वहां से उसे लेकर आया. इसके बाद पीड़िता थाने पहुंचीं और मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जुए में पत्नी हारने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट- विनीत अग्रवाल)