कृष्ण जन्मभूमि के पैरोकार को जान का खतरा, पाकिस्तान से आया मैसेज; व्हाट्सएप पर लिखा- हाई कोर्ट भी उड़ा देंगे
Shri Krishan Janm Bhoomi News: कृष्ण जन्मभूमि पर विवाद का मामला कोर्ट में है. कोई नहीं जानता कि लोवर कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक चलने वाली मुकदमेबाजी कब खत्म होगी? एक पक्ष न्यायपालिका पर भरोसा करते हुए आस लगाए बैठा है, दूसरी ओर कुछ लोगों को कानूनी लड़ाई रास नहीं आ रही है.
Shri Krishan Janm Bhoomi land dispute: भारत में करीब पांच सौ सालों बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने के बाद भगवतभक्तों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. भगवान के श्रद्धालु हों या फिर सनातन की पैरोकारी करने वाले हिंदुत्वादी संगठन या फिर भाजपा के नेता सभी का पूरा का पूरा फोकस उस मथुरा और काशी पर है. जहां पर तोड़े गए प्राचीन-एतिहासिक मंदिरों की जमीन पर भव्य मंदिर बनाने की मांग हो रही है. खासकर मथुरा-वृंदावन ही नहीं बल्कि देशभर के कृष्ण भक्त अपने कन्हैया का द्वापर युग जैसा महललुमा मंदिर बनने की अभिलाषा लिए बैठे हैं.
कृष्ण जन्मभूमि पर विवाद का मामला कोर्ट में है. अभी कोई नहीं जानता कि लोवर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक चलने वाली मुकदमेबाजी कब खत्म होगी. एक पक्ष न्याय के मंदिर यानी न्यायपालिका की सुनवाई पर आस लगाए बैठा है, दूसरी ओर कुछ लोगों को ये कानूनी लड़ाई रास नहीं आ रही है. क्योंकि कुछ लोगों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को धमकी दी है.
पाकिस्तान से आई धमकी
कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी सीमापार पाकिस्तान से आई है. एक अज्ञात शख्स ने व्हाट्सएप के जरिए धमकी भेजी है. धमकाने वाले शख्स ने पैरोकार को अदालत की सुनवाई में जाने से रोका है. उसने कहा कि कोर्ट की सुनवाई में जाओगे तो मार दिए जाओगे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में क्या हो गया बड़ा 'खेला'? MVA की बेचैनी बढ़ा सकता है फडणवीस का ये बयान
इलाहाबाद हाईकोर्ट को भी उड़ाने की धमकी
वाट्सऐप के जरिए मिली धमकी में आरोपी ने यूपी के प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है. आपको बताते चलें कि 19 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होनी है. उससे पहले हिंदू पक्ष को डराने और धमकाने के लिए दुश्मन देश से इस तरह का संदेश आया है.