Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2515832

अजिंक्य रहाणे को मिला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी, वहीं पृथ्वी शॉ भी करेंगे ऑपनिंग!

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तानी मिली है, वहीं काफी वक्त से क्रिकेट से दूर पृथ्वी शॉ को भी टीम में जगह मिली है. पृथ्वी शॉ अंगकृष रघुवंशी के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. 

अजिंक्य रहाणे को मिला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी, वहीं पृथ्वी शॉ भी करेंगे ऑपनिंग!

Ajinkya Rahane: भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाली आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करेंगे. इस बीच मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे टखने की सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर हैं. जिन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इस साल की शुरुआत में मुंबई की रणजी ट्रॉफी की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. तुषार के भी 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में टीम में शामिल होने की उम्मीद है. देशपांडे के ठीक होने से मुंबई की टीम खुद को मजबूत महसूस करेगी, जिसका लक्ष्य, जिसका लक्ष्य शार्दुल ठाकुर, जुनेद और मोहित जैसे मजबूत खिलाड़ियों को शामिल करना है. 

अच्छा प्रदर्शन का मिला रहाणे को इनाम 
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि "अजिंक्य एसएमएटी में हमारी टीम की अगुआई करेंगे. वह टीम का अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं और हमने ईरानी कप के साथ-साथ मौजूदा रणजी सीजन में भी अच्छे नतीजे हासिल किए हैं. तुषार बेंगलुरु में एनसीए में ठीक हो रहे हैं और रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए वापसी करेंगे, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम तुषार, शार्दुल, जुनेद और मोहित के साथ अधिकतम ताकत सुनिश्चित करने के लिए अपने मुख्य खिलाड़ियों पर टिके हुए हैं." 

पृथ्वी शॉ की टीम में एंट्री 
मुंबई की एसएमएटी टीम के लिए सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक पृथ्वी शॉ की वापसी है. 25 साल के पृथ्वी शॉ, जिन्होंने पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20आई में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, फिटनेस और अनुशासन से संबंधित मुद्दों के कारण मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि, शॉ को एसएमएटी के लिए मुंबई के 28 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया था. सलामी बल्लेबाज 24 नवंबर को हैदराबाद में गोवा के खिलाफ वापसी करेंगे और अंगकृष रघुवंशी के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. दुर्भाग्य से, होनहार युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे, जिन्होंने पालम में सर्विसेज के खिलाफ अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक बनाया था, आगामी एसीसी पुरुष अंडर 19 एशिया कप 2024 के लिए भारत की अंडर 19 टीम में चुने जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. वह 23 नवंबर को टीम के साथ यात्रा करेंगे. एसएमएटी एक बिजी घरेलू सत्र का हिस्सा है, जिसमें 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी भी दो चरणों में विभाजित होगी.

Add Zee News as a Preferred Source

टीम 
मुंबई की टीम: पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्देश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), साईराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, सागर छाबड़िया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस। योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफ़ान उमैर, विनायक भोईर, कृतिक हनागावाड़ी, शशांक अत्तारदे, जुनेद खान

 

About the Author

TAGS

Trending news