Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दुकानदार को चार बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने दुकानदार से पॉलीथिन मांगी थी. नहीं देने पर बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से कई वार किए. उसे मरा समझकर मौके से भाग निकले. घायल दुकानदार की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा


पुलिस के मुताबिक, घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर मवाना थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर हुई. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, हमलावरों में से एक को पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. घटना से गुस्साए मृतक के परिजन और उसके गांव के लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करते हुए थाने का घेराव किया.


घटनास्थल पर पुलिस तैनात


एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि मवाना थाना क्षेत्र के किला अड्डे के पास ढिकोली के रहने वाले विनोद की चाय की दुकान है. उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर विनोद घर पर खाना खाने गया था और उस वक्त दुकान पर विनोद का बेटा रोहित (23) बैठा था.


बदमाशों ने रोहित से पॉलीथिन मांगी


अधिकारी ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के हवाले से बताया कि तीन-चार युवक चाय की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने रोहित से पॉलीथिन मांगी. बहादुर के अनुसार, रोहित ने यह कह कर पॉलीथिन देने से इंकार कर दिया कि हम पॉलीथिन नहीं रखते, जिस बात पर युवकों और रोहित के बीच विवाद हो गया.


अस्पताल ले जाते समय हुई मौत


उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आरोपियों में से एक युवक ने चाकू निकाला और रोहित पर हमला कर दिया. चाकू लगते ही रोहित जमीन पर गिर पड़ा और उसे मरा समझ कर हमलावर मौके से फार हो गए. अधिकारी ने बताया कि खून से लथपथ रोहित को मौके पर मौजूद लोग नजदीक के ही अस्पताल लेकर गए. उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय रोहित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे थाने में पूछताछ की जा रही है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)