morena murder: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक कलियुगी मां ने अपने ही कलेटे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया. ये सनसनीखेज मामला सामने आया मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जहां मां ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर सगे बेटे को जान से मार दिया. अपने खून का खून बहाने वाली मां को अपनी करनी पर जरा भी अफसोस या पछतावा नहीं है. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि बेटे ने मौत से पहले मां की आशिक के साथ जाते वक्त वीडियो बना लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रफीख से था चक्कर


सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी महिला का रफीक नामके शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रफीक के यहां महिला का बेटा नौकरी करता था. एक दिन महिला और रफीक को उसने आपत्तिजनक स्थिति में देखा जिसके बाद उसका वीडियो भी बना लिया. घटना की जानकारी जैसे ही महिला और उसके आशिक रफीक को लगी तो महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने बेटे सीताराम को मौत के घाट उतारने की साजिश रच ली.


कुछ प्यार में अंधी और बावली हो गई थी तो कुछ पहले का गुस्सा भरा था. वीडियो वाली बात से उसके दिमाग का पारा सातवें आसमान में चढ़ गया और इस वजह से एक भयानक हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया.


नदी किनारे ले गया और गला दबा दिया


अगले दिन महिला का बेटा रोज की तरह अपने काम पर गया. जहां वो काम करता था उस दुकान का मालिक रफीक उसे चंबल नदी के बीहड़ों में गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 


पुलिस की पूछताछ में टूटी


महिला ने अपना अपराध छिपाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक न चली. महिला पुलिस ने जब अपने तरीके से पूछताछ की तो उसने पट्टू तोते की तरह पूरी वारदात के बारे में सबकुछ उगल दिया. खुलासे के बाद पुलिस टीम ने इस कल्त के केस के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें- खोया, मिला और फिर खो गया... 2 परिवारों के बीच उलझी किडनैपिंग की 31 साल पुरानी कहानी


मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस को पूरे मामले पर संदेह हुआ तो मां से पूछताछ की गई. मां ने कबूला कि उसकी बेटे की जो हत्या हुई है उसमें वह और उसका प्रेमी मुख्य आरोपी है. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मृतक नाबालिक के शव को चंबल के भीहड़ो से बरामद कर लिया और पीएम हाउस भेजा. वही मां और मां के आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी भी पूरे मामले पर पूछताछ की जा रही है.