Blind Murder Case: आरोपी ने राहुल जाट ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक महिला की हत्या की थी. उसने ट्रेन में लूटपाट के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं अक्टूबर में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास उसने एक महिला का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी.
Trending Photos
Serial Killer Rahul Jat: गुजरात के वलसाड जिले में एक दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा हुआ है. 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए सीरियल किलर राहुल जाट ने अपनी छठी हत्या का भी जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक का रहने वाला राहुल जाट पहले ही पांच हत्याओं की बात स्वीकार कर चुका था.
पहले ब्लाइंड को मारा.. फिर
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इस साल जून में वडोदरा के दभोई में एक ब्लाइंड युवक की हत्या की थी. राहुल की मुलाकात ट्रेन में महाराष्ट्र के नंदुरबार के रहने वाले फैयाज अहमद शेख से हुई. वडोदरा जिले के दभोई में उतरने के बाद राहुल ने फैयाज को एक सुनसान जगह ले जाकर लोहे की चेन से उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद उसने फैयाज के पैसे और मोबाइल फोन भी छीन लिए.
6 मर्डर की खौफनाक दास्तां
इससे पहले राहुल जाट ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक महिला की हत्या की थी. उसने ट्रेन में लूटपाट के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं अक्टूबर में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास उसने एक महिला का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी.
वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 14 नवंबर को कॉलेज छात्रा का शव मिलने के बाद राहुल की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा कि राहुल की कबूलियत ने कई अज्ञात हत्याओं की गुत्थी सुलझा दी है. उसकी आपराधिक गतिविधियों ने पूरे क्षेत्र में खौफ पैदा कर दिया है. एजेंसी इनपुट