Agra Crime News: कहते हैं मां दुनिया का इकलौता वो रिश्ता है जो अपनी औलाद को खुद से भी ज्यादा प्यार करती है लेकिन कई बार इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली खबरें सामने आ जाती हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने देवर के साथ मिलकर अपने ही 8 वर्ष के बेटे के ही कत्ल की हिस्सेदार बन गई. हैरानी इस बात की है कि कत्ल करने के बाद इन दोनों ने मासूम बच्चे की लाश को कुछ दिनों तक घर में छिपाए रखा. इसके बाद बोरी में डालकर फेंक दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव की बताई जा रही है. यहां 8 वर्षीय मासूम की लाश मुहल्ले वालों को बोरी के अंदर मिली थी. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और पता चला कि इस मासूम की हत्या तो उसकी कलयुगि मां ने अपने देवर के साथ मिलकर की है. पुलिस के मुताबिक महिला ने बच्चे का कत्ल करने के बाद लाश को तीन दिनों तक घर में छिपाए रखा. 


जानकारी के मुताबिक परिजनों ने बच्चे को लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक 29 नवंबर को 8 वर्षीय रौनक अचानक लापता हो गया था. उन्होंने बच्चे की काफी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिला. शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. इसी बीच पुलिस को खबर रौनक की लाश बोरे में मिलने की सूचना मिलती है. जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. इसमें महिला के देवर भानु भी शामिल है. 


बताया जा रहा है कि भानु ने पहले तो पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की लेकिन आखिर में उसे सच कबूलना पड़ा. उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसके अपनी भाभी यशोदा के साथ अवैध संबंध थे और रौनक ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद हमें डर था कि वो किसी को बता देगा, हम घबरा गए थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि बच्चे के सिर पर मूगरी मारकर कत्ल उसका कत्ल किया गया.