लोगों से निवेश के नाम पर इकट्ठा किए करोड़ों रुपये, अचानक दुकान बंद कर भागने वाले 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12591395

लोगों से निवेश के नाम पर इकट्ठा किए करोड़ों रुपये, अचानक दुकान बंद कर भागने वाले 4 गिरफ्तार

Mumbai Investment Fraud: मुंबई एक ज्वैलरी डायरेक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने लोगों से करोड़ों रुपये इनवेस्टमेंट के नाम पर ठगे और फिर दुकान बंद करके भाग गए. 

लोगों से निवेश के नाम पर इकट्ठा किए करोड़ों रुपये, अचानक दुकान बंद कर भागने वाले 4 गिरफ्तार

Mumbai Investment Fraud: शिवाजी पार्क पुलिस ने मुंबई और नवी मुंबई में मौजूद लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड टोरेस के डारेक्टर पर निवेशकों को रिटर्न का वादा करके 13.48 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,'हमने इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर अशोक सुर्वे और चार अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है.' यह मामला 6 जनवरी को तब सामने आया जब निवेशक दादर और नवी मुंबई के सानपाड़ा में ब्रांड के स्टोर के आसपास इकट्ठा हुए और बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानें बंद देखकर घबरा गए. 

दुकाने बंद देखने के बाद लोगों ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई और अपने पैसे वापस मांगे, जिसे उन्होंने मशहूर ज्वैलरी ब्रांड पर भरोसा करके निवेश किया था. निवेशकों के मुताबिक कंपनी ने कथित तौर पर साप्ताहिक रिटर्न देने के बहाने लाखों रुपये लूटे. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें 30 दिसंबर तक का रिटर्न मिल गया था, लेकिन जनवरी के हफ्ते का कुछ नहीं मिला. हम यहां इसलिए इकट्ठा हुए थे क्योंकि पैसा वापस मिलने को लेकर काफी अनिश्चितता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इकट्ठा हुए लोगों में से एक ने कहा कि पिछले हफ़्ते मुझे पैसे मिले थे लेकिन इस हफ़्ते स्टोर बंद है और हमें नहीं पता कि हमें पैसे कब वापस मिलेंगे.' उन्होंने आगे कहा,'मैंने करीब 1 लाख रुपये का निवेश किया था. उन्होंने (ब्रांड मालिकों ने) हमें बताया था कि हमें 52 हफ़्तों में 10-11% रिटर्न मिलेगा.' उन्होंने आगे बताया कि ऑफ़र के लालच में आकर मैंने 5 जनवरी को पैसे निवेश किए और आज मुझे पता चला कि स्टोर बंद है और कंपनी के लोग कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं. हमें बस मूलधन वापस चाहिए'

तीन से पांच हफ़्ते पहले, मैं इस घोटाले के झांसे में आ गया और मैंने करीब 1 लाख रुपये का निवेश किया. मैंने अपने परिवार के सदस्यों को भी कुछ पैसे निवेश करने के लिए मना लिया क्योंकि ज्वैलरी ब्रांड ने हमें 10-11% रिटर्न का यकीन दिलाया था. एक अन्य निवेशक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एक परिवार के तौर पर हमने करीब 50 लाख रुपए निवेश किए हैं और अब हमें इस बात की चिंता सता रही है कि हमें यह पैसा वापस मिलेगा या नहीं. 

Trending news