Nagpur Couple Suicide: आखिरी रात की खुशी और सुबह का मातम.. 26वीं सालगिरह पर कपल ने किया सुसाइड, एक ही ताबूत में हुए दफन
Advertisement
trendingNow12593035

Nagpur Couple Suicide: आखिरी रात की खुशी और सुबह का मातम.. 26वीं सालगिरह पर कपल ने किया सुसाइड, एक ही ताबूत में हुए दफन

Nagpur Couple Suicide Case: महाराष्ट्र में नागपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. एक हंसते-खेलते कपल ने दुनिया से इस कदर विदाई ली कि सभी की आंखें नम हो गईं. दोनों की शादी की 26वीं सालगिरह थी.

Nagpur Couple Suicide: आखिरी रात की खुशी और सुबह का मातम.. 26वीं सालगिरह पर कपल ने किया सुसाइड, एक ही ताबूत में हुए दफन

Nagpur Couple Suicide Case: महाराष्ट्र में नागपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. एक हंसते-खेलते कपल ने दुनिया से इस कदर विदाई ली कि सभी की आंखें नम हो गईं. दोनों की शादी की 26वीं सालगिरह थी. कपल ने इसका जोरदार जश्न मनाया और उसी रात एक साथ आत्महत्या कर ली. पति ने पत्नी को पहले मरने दिया. उसके शव को सफेद चादर से लपेटा और आसपास फूल भी बिखेरे. उसके बाद फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. दोनों ने अंतिम इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें एक ही ताबूत में साथ दफन किया जाए. कपल की यह दर्दनाक विदाई कई सवाल छोड़ गई है.. जिनका जवाब शायद कभी न मिल सके. आत्महत्या की यह दर्दनाक दास्तां हर किसी की तरह आपको भी इमोशनल कर देगी..

दुनिया को अलविदा कह दिया

नागपुर में मार्टिन नगर इलाका है. यहां मंगलवार 7 जनवरी को जब सुबह हुई तो हर कोई स्तब्ध रह गया. सबकी जुबां पर सिर्फ जेरिल और एनी का ही नाम था. कपल ने सोमवार की रात अपनी शादी की 26वीं सालगिरह मनाई. जमकर पार्टी की.. जश्न खत्म होने के कुछ घंटों बाद ही दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. 57 साल के जेरिल डैमसन ऑस्कर मोंक्रिफ और उनकी 46 साल की पत्नी एनी ने शादी का जोड़ा पहनकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

आखिरी रात की खुशी और सुबह का मातम

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रात जेरिल और एनी ने अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ सालगिरह का जश्न मनाया. आधी रात को केक काटते हुए उन्होंने खुशियां बांटी. कुछ ही घंटों बाद सुबह जब रिश्तेदार उनके घर पहुंचे तो जेरिल रसोई में फांसी पर लटके मिले और एनी ड्राइंग रूम में बिस्तर पर सफेद कपड़े में लिपटी हुई थीं. उनके चारों ओर फूल बिखरे हुए थे.

शादी के जोड़े में अंतिम विदाई

पुलिस ने बताया कि जेरिल ने पहले अपनी पत्नी को आत्महत्या करने दिया. इसके बाद उन्होंने एनी के शव को फांसी से उतारकर सफेद कपड़े में लपेटा और फूलों से सजाया. इसके बाद उन्होंने खुद को रसोई में फांसी लगा ली. एनी ने 26 साल पहले अपनी शादी में जो पोशाक पहनी थी.. वही उन्होंने अंतिम समय में भी पहना था.

सोशल मीडिया पर अंतिम संदेश

आत्महत्या करने से पहले दंपति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश और दो सुसाइड नोट पोस्ट किए. इन नोट्स में उन्होंने किसी को दोषी नहीं ठहराया और अपने परिवार से संपत्ति के सुचारू बंटवारे की अपील की. एनी ने एक वीडियो में अपने परिवार को शुभकामनाएं दीं.. उनकी देखभाल करने की बात कही.

एक ताबूत में साथ दफन

कपल ने अंतिम इच्छा जताई थी कि उन्हें एक ही ताबूत में हाथों में हाथ डालकर दफनाया जाए. ताबूत बनाने वाले विजय एलेक माइकल ने कहा कि बीते पांच दशकों में उन्होंने पहली बार एक ही ताबूत में किसी दंपति को दफनाने के लिए ताबूत बनाया. जेरिल एक कुशल शेफ थे और कई बड़े होटलों में सेवा दे चुके थे. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद वे ब्याज पर पैसे उधार देकर गुजारा कर रहे थे. एनी हाउसवाइफ थीं.

एनी का सोशल मीडिया स्टेटस

पुलिस ने बताया कि सुबह 5:47 बजे एनी का सोशल मीडिया स्टेटस देखकर उनके पड़ोसी रिश्तेदार ने उनकी मां को सूचना दी. जब परिवार मौके पर पहुंचा तो उन्होंने दोनों को मृत पाया. पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है. इसमें कोई फाउल प्ले नहीं पाया गया. उनके मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. इस कपल की मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे.. सभी के साथ अच्छे से रहते थे. उनकी यह दर्दनाक विदाई अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है.

(Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.)

TAGS

Trending news