Motihari: सुरक्षाकर्मी ही बना अपराधी, थानाध्यक्ष पर छापेमारी के दौरान लगा हत्या का आरोप
Motihari Samachar: परिजन मृतक के होठ पर जख्म की निशान दिखाते हुए कोटवा थानाध्यक्ष पर पिटाई का आरोप लगा रहे है.
Motihari: मोतिहारी के कोटवा थाना के थानाध्यक्ष नितिन कुमार पर एक बार फिर से गम्भीर आरोप लगा है. इस बार थानाध्यक्ष पर छापेमारी करने के दौरान हत्या के गंभीर आरोप लगे है. घटना के विरुद्ध में पीड़ित परिजनों ने डीएसपी सदर को आवेदन देकर थानाध्यक्ष पर हत्या की एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है. कोटवा थानाध्यक्ष महाराष्ट्र नंबर की स्कॉर्पियो से छापेमारी करने गए थे और वह गाड़ी थाने की जप्त की गई थी. अब यह सवाल उठता है कि आखिर जप्त गाड़ी से थानाध्यक्ष कैसे छापेमारी करने गए थे.
ये भी पढ़ेंः बेटे के जनाजे का इंतजार कर रहे पिता को पड़े जान के लाले, भाई ने रची हत्या की साजिश
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला कोटवा थाना के नयका टोला की है. यहां आज पहले सुबह शराब की सूचना पर अच्छेलाल यादव के घर छापेमारी करने कोटवा थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुँचे थे. इस दौरान अच्छेलाल यादव की मां ने थानाध्यक्ष से पूछा कि आखिर उनके यहां किस बात के लिए छापेमारी करने आए है. वहीं, कोटवा थानाध्यक्ष पर आरोप है कि वृद्ध महिला द्वारा सवाल पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने जूते से वृद्ध महिला की पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई. परिजन मृतक के होठ पर जख्म की निशान दिखाते हुए कोटवा थानाध्यक्ष पर पिटाई का आरोप लगा रहे है.
ये भी पढ़ेंः अवैध संबंध का हुआ विरोध, तो बहू ने आशिक के साथ मिलकर की अपनी सास की हत्या
वृद्ध महिला की मौत होने के बाद पुलिस वहां से अपनी तीन गाड़ी छोड़ वहां से भाग गई और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीणों के उग्र रूप को देखकर थानाध्यक्ष को जान बचाकर भागना पड़ा. इस घटना से नाराज ग्रामीण वरीय अधिकारियों से कोटवा थानाध्यक्ष नितिन पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव के साथ धरना देने लगे. इसकी सूचना पर सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू व डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच कार्रवाई करने को कहा. तब ग्रामीणों ने शव की पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. हालांकि, पुलिस के अनुसार महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
(इनपुट-पंकज)