Court Verdict In Noida: तानों से तंग आकर भांजे की हत्या करने वाली दो सगी बहनों को सजा सुनाई गई है. असल में ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट ने बुधवार को दो सगी बहनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सूरजपुर कोर्ट में यह मामला 2020 से चल रहा था. दोनों सगी बहनों ने अपने ननद के तानों से तंग आकर अपने भांजे की हत्या कर दी थी, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और मुकदमा चलाया जा रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजीवन कारावास की सजा
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित खेड़ी भनौता गांव में अपने सगे भांजे की हत्या करने वाली पिंकी और रिंकी को जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों ने 30 सितंबर 2020 की सुबह तकिया से मुंह दबाकर भांजे भाव्यांश की हत्या कर दी थी. दोनों रिश्ते में दिव्यांश की मामी लगती हैं.


कोर्ट ने इसमें फैसला सुनाया
ननद के ताने से तंग आकर दोनों ने घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था और तब से दोनों जेल में बंद थी. इनका केस लगातार सूरजपुर कोर्ट में चल रहा था. पुलिस ने भी अपनी तरफ से साक्ष्य जुटाए और दोनों के खिलाफ कड़ी पैरवी की. तीन सालों से यह कैसे लगातार चल रहा था और अब कोर्ट ने इसमें फैसला सुनाया है. जिला न्यायालय ने दोनों पर 15 हज़ार का अर्थ दंड भी लगाया है. 


तकिया से मुंह दबाकर हत्या
घटना 30 सितंबर 2020 को हुई थी, जब दोनों बहनों ने अपने ननद के तानों से तंग आकर अपने भांजे की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी. दोनों बहनों को 15 सितंबर, 2023 को गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा था. यह एक ऐसी सजा है जो अपराधियों के लिए एक चेतावनी है और यह दिखाती है कि कानून अपराधियों को बख्शता नहीं है. यह भी एक याद दिलाता है कि परिवार के बीच भी किसी भी तरह का हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है. आरोप है कि दोनों बहनें अपने भांजे की मामी लगती हैं. एजेंसी इनपुट