Muzaffarpur: कोरोना की दूसरी लहर के पांव पसारने के बाद देश के कई हिस्सों में एकबार फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरु है. इसे लेकर जिले में नियमों का पालन कराने में पुलिस चौक चौराहों पर जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को भी सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा था. जिस दौरान पुलिस ने जांच के क्रम में ई-रिक्शा को पकड़ा और रिक्शा को जप्त कर थाने भेज दिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः Bettiah में जारी है मौत का 'कहर', अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिल रही जगह


इसके बाद ई-रिक्शा चालक और उसके दर्जनभर सहयोगियों ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई (ASI) गिरीश सिंह के साथ मारपीट की. वहीं, पुलिसकर्मी के पिटाई और घायल होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी दल बल के साथ पहुंचे. साथ हीं, उन्होंने भीड़ को खदेड़ा, जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेज दिया. 


ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur: कोरोना ने ली 18 शिक्षकों की जान, 155 संक्रमित


गौरतलब है कि लागातर पुलिस पर हमले कि बात सामने आती है लेकिन वरीय अधिकारियों के द्वारा सहयोग ना मिलने के कारण पुलिस कर्मियों का मनोबल टूट रहा है. असामाजिक तत्व लगातार हमले किए जा रहे हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई होती है.


(इनपुट-मनोज)