Nalanda: बिहार के नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प में पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी क्रम में नालंदा के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ ने गुरुवार को बताया कि छबीलापुर के लोदीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 5 लोगों की मौत मामले में मृतक के परिजन के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दर्ज प्राथमिकी में 16 लोगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है.


ये भी पढ़ें- नालंदा: जमीन विवाद में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा


उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोदीपुर गांव में दो पटीदारों (गोतिया) के बीच एक बड़े भूभाग को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हैं. वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों पटीदारों के बीच लंबे समय से एक बड़े भूभाग को लेकर विवाद चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार को एक पक्ष के लोग खेत की जुताई कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के दर्जनों हथियारबंद लोग वहां पहुंचे. दोनों पक्षों में पहले कहासुनी शुरू हुई और विवाद बढ़ गया. इसके बाद हथियार बंद लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.


मृतकों की पहचान लोदीपुर निवासी यदु यादव (60), उनके पुत्र पिंटु यादव (30) और मधेश यादव (25) तथा धीरेन्द्र यादव (50) और शिवल यादव (40) के रूप में की गई है. इस घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है.


(इनपुट- आईएएनएस)