नालंदा: जमीन विवाद में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा
Advertisement
trendingNow1957595

नालंदा: जमीन विवाद में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

 नालंदा के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ ने बताया कि बीलापुर के लोदीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. 

जमीनी विवाद में 5 की मौत  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Nalanda: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीनी विवाद (Land Dispute) में हुए खूनी संघर्ष में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक से दो लोग घायल बताए जाते हैं. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. घटना की पुष्टि करते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ ने बताया कि बीलापुर के लोदीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई.

इस घटना में एक पक्ष के पांच लोगों की गोली लगने से मौत हो गई जबकि एक से दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोदीपुर गांव में दो पटीदारों (गोतिया) के बीच पिछले कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद था. इसी क्रम में बुधवार को भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी कर दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस टीम गांव में कैंप कर रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news