Mumbai: NCB ने Drugs Supplier Shadab Batata को किया अरेस्ट, Bollywood की पार्टियों में करता था सप्लाई
Narcotics Control Bureau के सूत्रों के मुताबिक, फारुख बटाटा का बेटा शादाब बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई किया करता था. मुंबई में विदेश से आने वाली ड्रग्स का सबसे बड़ा सप्लायर फारुख बटाटा ही है.
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) को बड़ी कामयाबी मिली है. NCB ने कार्रवाई करते हुए मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारुख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को बीती रात करीब 2 करोड़ की MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया.
NCB ने मुंबई में कई जगहों पर मारा छापा
एनसीबी (NCB) ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात मुंबई के लोखंडवाला, वर्सोवा और मीरा रोड इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की. इस छापेमारी में NCB ने कई लक्सरी कार बरामद कीं. सभी कार सीज कर ली गई हैं.
सबसे बड़ा सप्लायर फारुख बटाटा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के सूत्रों के मुताबिक, फारुख बटाटा का बेटा शादाब बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई किया करता था. मुंबई में विदेश से आने वाली ड्रग्स का सबसे बड़ा सप्लायर फारुख बटाटा ही है.
ये भी पढ़ें- बेटी को गला दबाकर मार डाला, अब माता-पिता और चाचा-चाची को कोर्ट ने दी फांसी की सजा
NCB सूत्रों की मानें तो शादाब बटाटा के पास से पैसे गिनने वाली मशीन भी बरामद हुई है. शादाब से पूछताछ की जा रही है कि उसका कनेक्शन किस-किससे है.
गोवा में NCB की रेड
इससे पहले नार्कोटेस्ट कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने 7 मार्च, 2021 को गोवा में एक बड़ा ऑपरेशन किया था. NCB ने सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस से जुड़े आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर गोवा में छापेमारी की थी. इस दौरान NCB ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड बनी कातिल, ब्वॉयफ्रेंड को घर बुलाया और फिर एसिड से खेला खौफनाक खेल
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में छापेमारी
बता दें कि NCB ने 7 मार्च की रेड में हेमंत साह उर्फ महाराज को गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस (Sushant Singh Rajput Drugs Case) से जुड़े आरोपी अनुज केसवानी और रीगल महाकाल से महाराज के बारे में पता चला था. आरोपी ड्रग्स सप्लायर महाराज गोवा के मोरजिम इलाके में बीते 7 साल से BUENA VIDA नाम का Shack चला रहा है. इसके पास से NCB को LSD ड्रग्स के 15 Blots और 30 ग्राम चरस बरामद हुई थी.
LIVE TV