Coimbatore ‘Suicide Bomber’: कोयंबटूर का मंदिर था टारगेट, NIA ने इस आतंकवादी को किया गिरफ्तार
Coimbatore News:
Coimbatore Temple Case: कोयंबटूर के एक मंदिर पर हमले की कोशिश के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मोहम्मद इदरिश नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है. इदरिश मंदिर पर हमले की कोशिश में मारे गये आतंकी जीशान का साथी है और हमले की साजिश और योजना बनाने में शामिल था. इदरिश जीशान के साथ आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल था और कोयंबटूर (Coimbatore) का ही रहने वाला था.
NIA दायर कर चुकी है चार्जशीट
इस मामले में में NIA ने 6 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. ये हमला पिछले साल अक्टूबर में किया गया था जब आतंकी जमीशा मुबिन अपनी मारूती 800 कार में IED लगा कर कोयंबटूर के प्राचीन मंदिर में सवेरे धमाका करने की कोशिश की थी लेकिन मंदिर से पहले ही धमाका हो गया था और एक बड़ा हादसा होने से बच गया था. इस धमामें में आतंकी जमीशा मुबीन मारा गया था.
ISIS से प्रभावित था आतंकी
बाद में इस हमले की जांच NIA को सौंप दी गयी थी जिसमें पता चला कि जमीशा मुबीन ISIS आतंकी था और ISIS से काफी प्रभावित था. जमीशा ने ISIS के खुद से ही घोषित खलीफा अबू-अल-ङसन अल-हासमी अल-कुरशी की शपथ ले रखी थी और भारत में लोकतंत्र के खिलाफ था और उसका मानना था कि ये इस्लामिक कानून के खिलाफ है. इसके अलावा जमीशा मुबीन श्रीलंका में ईस्टर के दिन आतंकी हमला करने वाले ISIS आतंकी जाहरान हशीम से काफी प्रभावित था. श्रीलंका में साल2019 में ईस्टर के दिन किये इस सुसाइड हमले में 260 लोगों की जान गयी थी और जमीश मुबीन भी इसी से प्रभावित होकर वैसा ही हमला कोयंबटूर में प्राचीन मंदिर अरूलमीगू कोट्टाई संगामेश्वरर तिरूकोवील पर करना चाहता था ताकी ज्यादा से ज्यादा हिंदूओं की जान ले सके.
जांच के दौरान एजेंसी को आरोपी जमीशा मुबीन के घर से हाथ से लिखे नोट भी मिले जिसमें वो भारत के लोकतंत्र को इस्लाम के खिलाफ मानता था और वो सरकारी इमारतों जिसमें कोर्ट, रेलवे स्टेशन और पार्क को निशाना बनाने की बात कर रहा था ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान ले सके.
'ये सिर्फ एक शुरूआत'
इस बात की तस्दीक ISKP की ऑनलाइन मैगजीन से भी मिलता है जिसमें कोयंबटूर में हुये हमले की जिम्मोदारी लेते हुये इसका जिक्र किया गया है और धमकी देते हुये कहा कि गाय और चूहे की की पूजा करने वालों के लिये ये पैगाम है और ये सिर्फ एक शुरूआत है. NIA ने जमीशा मुबीन की मदद करने वाले 6 आरोपियों मोह्म्मद असरूद्दीन, मोहम्मद तल्हा, फिरोस, मोहम्मद रियास और नवास के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की थी. मोहम्मद तल्हा ने जमीशा को मारूती 800 कार दी थी जिसमें IED को लगाकर जमीशा मंदिर पर हमला करने गया था. फिरोस, रियास और नवास ने कार में IED , एक्सपलोसिव और गैस सिलेंडर लगाया था ताकी हमला भयानक हो. असरूद्दीन और अफसर जमीशा मुबीन के चचेरे भाई है और इन्ही दोनों ने VBIED बनाने के लिये सामान जमा किया था ताकी आतंक का सामान तैयार किया जा सके.