Money From Account: सोचिए कि एक ट्रेंड आईटी के जानकार के साथ अगर साइबर फ्रॉड हो सकता है तो आप किस खेत की मूली हैं. इसको एक उदाहरण से समझिए कि कैसे एक शख्स ने अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दी है. असल में हुआ यह कि बोनस सपोर्ट के लालच में आकर इस शख्स ने कुछ ऐसा कदम उठाया कि उसके खाते से पूरे पैसे ही उड़ गए, उसकी जिंदगी भर की कमाई एक क्लिक पर चली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एक आईटी वर्कर के साथ हुई है. मामला कुछ पुराना है. इस शख्स ने खुद इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने एक बोनस सपोर्ट का विज्ञापन देखा. जिसमें बताया गया कि उन्हें काफी बोनस मिलेगा. वह लालच में आ गए और उन्होंने वैसा ही किया जैसा कि उसमें बताया गया था. उन्होंने 30 हजार डॉलर (करीब 24 लाख रुपए) दे दिए. 


हालांकि उन्हें बीच में एक बार शक हुआ तो उधर से कॉल भी आया था. बातचीत के दौरान ही उनको कई बार ऐसे लोगों से बातचीत कराई गई, जिन्होंने इस बोनस सपोर्ट में अपना पैसा दांव पर लगाया था. इसके बाद मार्क ने वही किया, जो उधर से कहा गया. उन्होंने अपनी गलती मानते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पूरी बचत को एक बार में ट्रांसफर करके बड़ी गलती कर दी थी. इतना ही नहीं जब उनका खाता खाली हो गया तो इस प्रक्रिया से जुड़े एक और शख्स पर उन्होंने भरोसा जताया.


उस शख्स ने कहा कि वह उनके खोए पैसे वापस दिला देगा और बदले में उसने कुछ और भी पैसे ले लिए. फिर बाद में उसका भी पता नहीं चल पाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्क एक आईटी वर्कर हैं. और उन्होंने इस स्कैम में अपना सबकुछ गंवा दिया है. घटना के बाद हालत ये हो गई थी कि अपना किराया भरने तक के पैसे उनके पास नहीं थे.