Delivery boy loot video: कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में एक्टिव एक गैंग ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वालों को लूट रहा है. हाईटेक शहर में लूट का वीडियो वायरल हो रहा है. 25 सेकेंड का एक सीसीटीवी (CCTV VIDEO) फुटेज वीडियो देख लोग हैरान हो रहे हैं. आखिर कौन हैं ये लुटेरो जो मेहनत से पेट पालने वाले डिवीवरी बॉयज को सरे आम दिन दहाड़े निशाना बना रहे हैं. बीते कुछ दिनों में शहर में कई अपराधिक वारदातें दर्ज हुई हैं. बेंगलुरू पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 दिनों में 3 मामले


शहर से आ रही खबरों के मुताबिक शहर में एक्टिव एक डेंजर्स गैंग ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉयज को निशाना बनाता है. ये गैंग डिलीवरी बॉयज का बैग चुराता है. जिस वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है, वो 1 अगस्त, 2024 को व्हाइटफील्ड इलाके में हुई. जिसके बाद लोगों ने 'X' पर पुलिस को वारदात का वीडियो टैग किया. बताया जा रहा है कि ये गैंग डिलीवरी बॉय का पीछा करता है.


देखिए वीडियो: VIRAL CCTV VIDEO



डिलीवरी के समय गिरोह बैग लूट लेता है


ये गैग उस वक्त अपना काम करता है जब कोई डिलीवरी बॉय अपनी बाइक या स्कूटी बाहर खड़ा करके अंदर सामान देने जाता है, उसी समय बाइक से आकर कुछ चोर उसका बैग उठा कर फरार हो जाते हैं. ऐसी वारदातों में एमेज़ॉन, फ्लिपकॉर्ट समेत कई कंपनियों के डिलीवरी बॉयज़ को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसा व्हाइटफील्ड और महादेवपुरा समेत 3 जगहों पर ऐसी लूट हो चुकी है. अपराधी सीसी टीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं. जैसे ही ये लुटेरे पकड़ में आएंगे हम उस खबर को भी फौरन अपने पाठकों तक पहुंचाएंगे.


ये भी पढ़ें- जिस पिता ने चलना सिखाया, पढ़ाया लिखाया... सनकी बेटे की करतूत सन्न कर देगी