Patna: दुनिया जिस रफ्तार से डिजिटल होती जा रही है, अपराधी भी उसी तेजी से अपने आप को अपडेट कर अब साइबर क्राइम (Cyber Crime) करने लगे हैं. ये लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए हर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. पटना में एक युवक के साथ इस बार फ्लिपकार्ट (Flipkart) के नाम पर बड़ा फ्रॉड हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना सिटी अनुमंडल खुशरुपुर थाना के खिरोधपुर नयाटोला में एक युवक ने फ्लिपकार्ट से कुछ सामान मंगवाया, डिलीवरी ब्वॉय उसका सामान लेकर दिए गए पते पर पहुंचा. इसके बाद युवक ने वो सामान लिया, लेकिन जब उसे फ्लिपकार्ड का सामान पंसद नहीं आया तो उसने वो सामान वापस कर दिया, लेकिन जब रिफंड के लिए उसने कोशिश की तो वो ठगी का शिकार हो गया.


ये भी पढ़ें - पटना को CM नीतीश का तोहफा, डबल डेकर फ्लाईओवर का किया शिलान्यास, जानें इसकी खासियत


दरअसल, युवक ने रिफंड लेने के लिए गूगल से फ्लिपकार्ट का टोल फ्री नंबर निकाला और जब उस नम्बर पर कॉल किया तो वहां बैठे साइबर अपराधी ने उसे अपने झांसे में ऐसा लिया कि उससे अपने ATM कार्ड का पिन नम्बर उसे दे दिया और फिर चंद सेकंड में युवक के खाते से 15 हजार निकल गए. 


इसके बाद अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी से आक्रोश में आकर युवक ने डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) को पकड़ लिया और उसे थाने ले गया, लेकिन पुलिस ने पूछताछ के बाद जांच में डिलीवरी ब्वॉय को निर्दोष पाए जाने के बाद उसे छोड़ दिया और अब पुलिस इस मामले की दूसरे सिरे से जांच कर रही है. पटना में फ्लिपकार्ट के नाम पर बड़ा फ्रॉड, युवक के बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर पैसा निकाला. 


(इनपुट- प्रवीण कांत)



'