Arrested during 'Pushpa 2' screening: हत्या और ड्रग तस्करी के मामलों में वांछित एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक सिनेमाघर में देर रात ‘पुष्पा-2’ फिल्म देखते समय गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. फिल्म के प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को आधी रात के बाद सिनेमा घर से विशाल मेश्राम की गिरफ्तारी को देख दर्शक हैरान रह गए, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद दर्शकों को आश्वस्त किया कि अब वे फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 महीने से फरार था आरोपी
पचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मेश्राम 10 महीने से फरार था और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में उसकी रुचि के बारे में पुलिस को पता लगने के बाद उसे आखिरकार पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या तथा मादक पदार्थ तस्करी समेत 27 मामले दर्ज थे और वह अपनी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था, यहां तक ​​कि उसने पूर्व में पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. उन्होंने बताया कि प्राधिकारी लगातार उसका पीछा कर रहे थे.


पुलिस ने कैसे पकड़ा
साइबर निगरानी का इस्तेमाल करते हुए और उसके द्वारा उपयोग किये जा रहे एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन’ (एसयूवी) पर भी नजर रखी जा रही थी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उसका पता लगाने के बाद पुलिस ने शहर के मध्य भाग में स्थित सिनेमा हॉल के बाहर उसके वाहन के टायरों की हवा निकाल दी. जब पुलिसकर्मी हॉल में दाखिल हुए तो मेश्राम फिल्म देखने में पूरी तरह डूबा हुआ था. पुलिस ने बताया कि मेश्राम फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है और उसे जल्द ही नासिक की जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है और इसे पांच दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली तथा मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया. इनपुट भाषा से