जयपुर में हफ्ता वसूली के आरोपी पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला
पुलिस दल ने बजरी डंपर को रोका तो चालक ने दल से पूछा कि डंपर को क्यों रोका गया है, जब रामेश्वर मीणा के जरिये सर्किल अधिकारी से लेकर थानाधिकारी को मासिक बंधी पहुंचाई जा रही है.
Jaipur: अवैध बजरी परिवहन करने वाले आरोपी से हफ्ता वसूली के आरोप का सामना कर रहे दूदू के पुलिस सर्किल अधिकारी, फागी थानाधिकारी और एक सहायक उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया गया है. मामलें की जांच पूरी होने तक उन्हें शनिवार को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के कार्यालय से सबद्ध किया गया.
जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को डंपर से अवैध बजरी परिवहन मामलें में स्थानीय बीजेपी नेता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कया गया था. जब पुलिस दल ने बजरी डंपर को रोका तो चालक रामधन ने दल से पूछा कि डंपर को क्यों रोका गया है, जब रामेश्वर मीणा के जरिये सर्किल अधिकारी से लेकर थानाधिकारी को मासिक बंधी (महीने में एकमुश्त राशि) पहुंचाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-जानलेवा हमले के बाद बेटी को मृत समझ पिता पहुंचा था थाना, बोला-मैं हूं खूनी
डंपर चालक और क्लीनर ने मीणा को घटनास्थल पर बुला लिया था. पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा ने रविवार को बताया कि ‘अवैध बजरी परिवहन मामलें में रामेश्वर मीणा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डंपर को एक कार एस्कोर्ट कर रही थी. मीणा भाजपा का एक स्थानीय नेता है.’
उन्होंने बताया कि दूदू के सर्किल अधिकारी विजय सेहरा, फागी थानाधिकारी हरी नारायण शर्मा और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद को उनके वर्तमान पदों से हटा कर जांच पूरी होने तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अटैच किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के लिये स्थानांतरित किया गया है.
ये भी पढ़ें-Jhalawar : बर्थडे पार्टी में बंदूक के साथ वीडियो वायरल, पुलिस ने नाबालिग को किया निरुद्ध
(इनपुट-भाषा)