Jhalawar : बर्थडे पार्टी में बंदूक के साथ वीडियो वायरल, पुलिस ने नाबालिग को किया निरुद्ध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan909705

Jhalawar : बर्थडे पार्टी में बंदूक के साथ वीडियो वायरल, पुलिस ने नाबालिग को किया निरुद्ध

झालावाड़ जिले (Jhalawar News) में लगातार सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने के वीडियो वायरल होने का मामला थम नहीं रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jhalawar : राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) में लगातार सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने के वीडियो वायरल होने का मामला थम नहीं रहा है. दरअसल कुछ दिन पहले झालावाड़ शहर में कुछ ऐसी घटना हुई थी और अब सारोला थाना क्षेत्र के गांव लीमी में एक नाबालिग युवक के द्वारा बर्थडे पार्टी में बंदूक (Gun) हवा में लहराने के वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Dholpur News: 61 साल की वृद्धा की पीट-पीट कर हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सारोला एसएचओ रघुवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो की जांच पड़ताल की तो पता चला कि लीमी गांव निवासी नाबालिग युवक ने बर्थडे पार्टी में अपने रिश्तेदार की बंदूक के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जिस पर जांच पड़ताल कर नाबालिग बालक को निरुद्ध किया गया है.

गौरतलब है कि झालावाड़ शहर में भी कुछ दिन पूर्व तीन युवकों ने अपने घर के बाहर शौक से हवाई फायरिंग की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. जिसके बाद कोतवाली पुलिस (Jhalawar police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें- Bharatpur में अपराधी बेखौफ, सरेआम चिकित्सक दंपति की गोली मारकर हत्या

Trending news