Salman Khan House Firing: 15 दिन से मुंबई में ठहरे थे हमलावर और किसी को भनक तक नहीं, रायगढ़ से खरीदी थी सेकेंड हैंड बाइक
Salman Khan Latest News: एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले हमलावर 15 दिनों से मुंबई में ठहरे हुए थे और किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगी. वारदात के लिए रायगढ़ से सेकेंड हैंड बाइक खरीदी गई थी.
Salman Khan Firing update: सलमान खान फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनो शूटर्स पिछले 15 दिनो से मुंबई में ही थे. जिस शख्स ने फायरिंग की है, उसने रायगढ़ से एक आदमी से सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी. पुलिस बाइक बेचने वाले और एजेंट से पूछताछ कर रही है.
हमले के बाद एक किमी दूर छोड़ दी थी बाइक
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद हमलावरों ने मोटरसाइकिल सलमान के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंट मैरी गिरजाघर के पास छोड़ दी थी. पनवेल के एसीपी अशोक राजपूत के मुताबिक, गिरजाघर के पास बाइक छोड़कर हमलावर कुछ दूर तक पैदल चले और फिर बांद्रा रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया. इसके बाद आरोपी बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़े लेकिन सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतरकर वहां से बाहर निकल गए.
एसीपी ने बताया कि गिरजाघर के पास लावारिस मिली मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह पनवेल में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड मिली. इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम वहां गई और वाहन मालिक समेत 3 लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई. उस व्यक्ति ने बताया कि वह बाइक हाल ही में उसने किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी थी.
एक दर्जन से ज्यादा टीमें बनाई गईं
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस कई अन्य लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. हमलावरों को पकड़ने के लिए एक दर्जन से ज्यादा टीमें गठित की गई हैं. उनमें से कुछ को बिहार, राजस्थान और दिल्ली भेजा गया है. फिलहाल किसी को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन कई लोगों से पूछताछ जारी है.
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है. 5 राज्यों में शूटर्स की तलाश की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश अमेरिका में रची गई थी. लॉरेन्स बिश्नोई ने वारदात के लिए अपने गुर्गे रोहित गोदारा को आदेश दिया था और उसने शूटर हायर करके भेजे थे. वारदात से पहले हमलावरों ने एक महीने तक सलमान के घर की रेकी की. इसके बाद मौका देखकर सलमान के घर पर फायरिंग की गई.
पनवेल में किराये के मकान में रह रहे थे आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलमान के घर पर फायरिंग एक पहले से नियोजित साजिश थी. हमलावर 1 महीने से मुंबई से सटे पनवेल में किराये के मकान में रह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी हुई थी. पुलिस को संदेह है कि पनवेल में सलमान के फार्म हाउस पर हमले की साजिश थी क्योंकि उन्होंने पनवेल में एक घर किराए पर लिया था और वहां पर पनवेल के फार्म हाउस की भी रेकी की थी.
बढ़ाया गया सलमान का सुरक्षा घेरा
पुलिस के मुताबिक इस वारदात में आरोपियों की मदद करने पर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही सलमान का सुरक्षा घेरा बढ़ाकर Y+ कैटेगरी का कर दिया गया है. साथ ही उनके घर के आसपास भी पुलिस की चौकसी और बढ़ाई गई है. इसके लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाई गए हैं.
आखिर क्या चाहता है लॉरेंस?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाकर लॉरेंस बिश्नोई एक साथ कई टारगेट को पूरा करना चाहता है. उसका पहला मकसद बॉलीवुड में दहशत कायम करना है, जिससे बॉलीवुड के लोग उसे प्रोटेक्शन मनी दे सकें. दूसरी बात राजस्थान में काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान की माफी की मांग है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)