नई दिल्‍ली: राजधानी के कालकाजी इलाके की एक गहनों की दुकान से करोड़ों रुपये के गहने चोरी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्‍मद शेख नूर को गिरफ्तार किया है.  इस चोरी की वारदात को आरोपी ने  पीपीई किट पहनकर अंजाम दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को सुबह 11 बजे साउथ ईस्‍ट दिल्‍ली के कालकाजी (Kalkaji) में शेख नूर ने अंजलि ज्‍वेलर्स में पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर चोरी की.


गार्ड्स को नहीं लगी भनक 


पुलिस के मुताबिक, आरोपी शेख नूर दूसरी इमारत की छत से शोरूम में घुसा था और उसने इतने शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि वहां तैनात हथियारबंद गार्ड्स को इसकी भनक तक नहीं लगी. 



इलेक्‍ट्रीशियन के तौर पर काम करता था आरोपी


शोरूम से करोड़ों के गहने लूटकर शेख नूर  गहनों से भरा बैग आराम से ऑटो से उठाकर ले गया था और इस बीच उसे किसी ने रोका टोका तक नहीं.  हालांकि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शेख नूर के पास से 13 करोड़ रुपये के 25 किलो सोने के गहने बरामद हुए हैं. 


पुलिस ने बताया कि आरोपी शेख नूर हुबली का रहने वाला है और इस इलाके में इलेक्‍ट्रीशियन के तौर पर काम करता था. 


VIDEO