Bangalore Murder Caseगोवा पुलिस ने कैंडोलिम के एक अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी एवं एक स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. 39 साल की सूचना सेठ को सात जनवरी की रात को कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके से गिरफ्तार किया गया था, जब वह कथित तौर पर अपने बेटे के शव को बैग में डालकर टैक्सी से यात्रा कर रही थी. आरोप है कि सूचना अपने बच्चे की हत्या करने के बाद 6 जनवरी की रात को गोवा छोड़कर चली गई थी. गोवा पुलिस ने सूचना सेठ को 9 जनवरी को गिरफ्तार किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा पुलिस के सीनियर ऑफिसर ने कहा कि कैलंगुट पुलिस ने सूचना सेठ के खिलाफ 642 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया है. आरोपपत्र में उल्लेख किया गया है कि उसके बच्चे की मौत सदमे और गला घोंटने के कारण हुई थी.


सूचना के पिता ने की बेटी को बचाने की कोशिश?


गौरतलब है कि इस मामले में सूचना के पिता ने बेटी की मानसिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए उसका मेंटल हेल्थ चेकअप कराने की मांग की थी. सूचना के पिता ने जनवरी में कहा था कि उनकी बेटी मानसिक बीमारी से पीड़ित है, इसलिए वह अपना कानूनी बचाव नहीं कर पा रही है. वह अपनी बीमारी मानने से इनकार कर रही है. उसके बाद गोवा पुलिस (Goa Police) ने पणजी की एक अदालत में सूचना सेठ की मानसिक हालत से जुड़ी रिपोर्ट पेश की थी. पुलिस ने इस रिपोर्ट को पेश करते समय अपने कवरिंग लेटर में लिखा था कि सूचना सेठ मानसिक रूप से पूरी तरह फिट है. उसने पूरे होशो हवास में अपने 4 साल के बेटे का कत्ल किया था. उसे कहीं किसी तरह की कोई मानसिक बीमारी नहीं है.


कैसे आगे बढ़ा मामला?


पुलिस के मुताबिक सूचना ने गोवा के होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह शव को बैग में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई. गोवा पुलिस की जानकारी के बाद कर्नाटक पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार किया था. उसके बैग से बेटे की बॉडी बरामद हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने 2 फरवरी को बम्बोलिम में मनोचिकित्सा और मानव व्यवहार संस्थान (IPHB) में सूचना सेठ का मेडिकल टेस्ट किया गया था. 


मेडिकल के दौरान उसने स्पष्ट तरीके से तर्क के साथ जवाब दिए थे. सूचना की स्टेटस रिपोर्ट, मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट ने तैयार की थी. पूरे टेस्ट के दौरान जांच टीम को सूचना सेठ की मानसिक स्थिति एकदम ठीक नजर आई. टीम को कहीं से ऐसा नजर नहीं आया कि वो आत्महत्या के बारे में सोच रही है. जिसके बाद अदालत ने कोर्ट उसकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी.


सूचना सेठ (Suchna Seth) और सूटकेस में बंद उसके चार साल के बेटे की लाश का सच सामने आने के बाद से ही ये दो सवाल सभी की जुबान पर थे. पहला सवाल ये कि सूचना के बेटे की मौत कैसे हुई, जिसकी पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट और अन्य जांचों से हो गई है. लेकिन दूसरे और अहम सवाल का जवाब मिलना अभी बाकी है कि एक मां ने अपने बेटे की हत्या आखिरकार क्यों की? जो कहानी अब तक आरोपी मां ने बताई क्या वही आखिरी सच है? या कुछ ऐसा भी है जिसके बारे में सूचना कुछ छिपा रही है.