महबूबाबाद: तेलंगाना (Telangana) के महबूबाबाद (Mahabubabad) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो नाबालिग लड़कों के हाथ बांधकर उन्हें गोबर (cow-dung) खिलाने की कोशिश की जा रही है.


आम चोरी की मिली ऐसी सजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि 13 और 16 साल के नाबालिग लड़के बगीचे में चुपके से पहुंच गए थे और वहां से आम चोरी करके खा रहे थे. तभी वहां मौजूद दो गार्ड्स ने उन्हें देख लिया और उनकी डंडों से पिटाई कर दी. लेकिन वो यहीं नहीं रुके. दोनों गार्ड्स ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बच्चों के हाथ एक टूटे हुए पेड़ से बांध दिए और फिर उन्हें गोबर खिलाने की कोशिश की गई. 


ये भी पढ़ें:- राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल


डीएम के आदेश पर दोनों गार्ड्स गिरफ्तार


इसी दौरान एक शख्स ने चुपके से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ. जब पुलिस के अधिकारियों की इस वीडियो पर नजर पड़ी तो वो भी चौंक गए. महबूबाबाद डीएम ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी गार्ड्स के खिलाफ IPC की धारा  342, 324 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद दोनों गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया गया.



VIRAL VIDEO