Telangana: आम चोरी के शक में नाबालिगों को बांधकर डंडे से पीटा, गोबर खिलाने की कोशिश, 2 गिरफ्तार
तेलंगाना में महबूबाबाद जिले के थोरुर इलाके में नाबालिग लड़कों को गोबर खिलाने की कोशिश की गई. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया के जरिए महबूबाबाद डीएम तक पहुंचा तो इसे देख वो भी चौंक गए. उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश देते हुए दोनों आरोपी गार्ड्स को गिरफ्तार कराया.
महबूबाबाद: तेलंगाना (Telangana) के महबूबाबाद (Mahabubabad) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो नाबालिग लड़कों के हाथ बांधकर उन्हें गोबर (cow-dung) खिलाने की कोशिश की जा रही है.
आम चोरी की मिली ऐसी सजा
बताया जा रहा है कि 13 और 16 साल के नाबालिग लड़के बगीचे में चुपके से पहुंच गए थे और वहां से आम चोरी करके खा रहे थे. तभी वहां मौजूद दो गार्ड्स ने उन्हें देख लिया और उनकी डंडों से पिटाई कर दी. लेकिन वो यहीं नहीं रुके. दोनों गार्ड्स ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बच्चों के हाथ एक टूटे हुए पेड़ से बांध दिए और फिर उन्हें गोबर खिलाने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें:- राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
डीएम के आदेश पर दोनों गार्ड्स गिरफ्तार
इसी दौरान एक शख्स ने चुपके से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ. जब पुलिस के अधिकारियों की इस वीडियो पर नजर पड़ी तो वो भी चौंक गए. महबूबाबाद डीएम ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी गार्ड्स के खिलाफ IPC की धारा 342, 324 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद दोनों गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
VIRAL VIDEO