Telangana News: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम मंडल में हॉरर किलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हैदराबाद की महिला पुलिस कॉन्स्टेबल नागमणि की उसके ही भाई ने बेरहमी से हत्या कर दी. नागमणि ने कुछ दिन पहले अपनी मर्जी से दूसरी जाति के लड़के श्रीकांत से शादी की थी. इस शादी का परिवार ने विरोध किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार से मारा धक्का


घटना सोमवार को रायपोल गांव के पास हुई. जब नागमणि अपनी स्कूटी से रायपोल से मनेगुडा जा रही थीं. पुलिस के अनुसार नागमणि के भाई परमेश ने जानबूझकर अपनी कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मारी. जब वह गिर गई तो परमेश ने चाकू जैसे हथियार से उस पर हमला कर दिया. नागमणि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह


नागमणि 2020 बैच की पुलिस कॉन्स्टेबल थी. उसने हाल ही में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ श्रीकांत से शादी की थी. इस शादी के बाद परिवार में तनाव बढ़ गया था. पुलिस का मानना है कि इसी गुस्से में उसके भाई ने यह खतरनाक कदम उठाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नागमणि की मौत की पुष्टि की. हत्या के बाद आरोपी भाई परमेश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.


संपत्ति विवाद की भी जांच


पुलिस ने बताया कि हत्या का प्राथमिक कारण हॉरर किलिंग माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस अन्य एंगल.. जैसे संपत्ति विवाद की भी जांच कर रही है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर हॉरर किलिंग जैसे सामाजिक बुराई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक पुलिस कॉन्स्टेबल होने के बावजूद नागमणि को अपनी पसंद से शादी करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. इस तरह की घटनाएं समाज में जाति और सम्मान के नाम पर होने वाली हिंसा पर गहरी चिंता पैदा करती हैं.