Karnataka: 10 साल के मासूम की पीट-पीटकर हत्या, कर दी थी दुकान से स्नैक्स चुराने की गलती
Ten Year Old Boy Tortured To Death: पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि जब मुझे पता चला कि दुकानदार ने मेरे बच्चे को पकड़ लिया है तब मैं मौके पर पहुंचा और दुकानदार से उसे छोड़ने की रिक्वेस्ट की. फिर बहुत मनाने के बाद दुकानदार मासूम को छोड़ने के लिए राजी हुआ.
हावेरी: कर्नाटक (Karnataka) के हावेरी (Haveri) में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई. यहां एक 10 साल के बच्चे को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार (Ten Year Old Boy Tortured To Death) डाला गया क्योंकि उसने एक दुकान से स्नैक्स चुरा लिया था. चोरी के आरोप में मासूम को इतना मारा गया कि उसकी जान चली गई.
पिटाई के बाद बच्चे ने तोड़ा दम
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बीते 16 मार्च को हावेरी जिले में ये घटना हुई थी. गंभीर रूप से घायल होने के बाद सोमवार को बच्चे की हॉस्पिटल में जान चली गई. बुधवार को पुलिस (Police) ने इस वारदात की जानकारी दी.
बता दें कि मृतक बच्चे का नाम हरिसैय्या था. चोरी के आरोप में पकड़े जाने के बाद उसे कमरे में बंद किया गया. उसे बांधा भी गया था. फिर उसे बुरी तरह से पीटा (Ten Year Old Boy Tortured To Death) गया.
ये भी पढ़ें- ये हैं वो 'लेडी सिंघम', जिन्होंने 4 लाख के इनामी बदमाश की हेकड़ी पल भर में निकाल दी
दुकानदार समेत मासूम पर टूट पड़े कई लोग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना हावेरी जिले के हनागल तालुका के उप्पानासी गांव की है. आरोपी दुकानदार का नाम प्रवीन है. बच्चे को पीटने में उसके साथ कई अन्य लोग भी शामिल थे. उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
बच्चे के पिता ने क्या कहा?
पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि जब मुझे पता चला कि दुकानदार ने मेरे बच्चे को पकड़ लिया है तब मैं मौके पर पहुंचा और दुकानदार से उसे छोड़ने की रिक्वेस्ट की. फिर बहुत मनाने के बाद दुकानदार मासूम को छोड़ने के लिए राजी हुआ. जिसके बाद बच्चे को हावेरी के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. फिर हालत ज्यादा बिगड़ने पर बच्चे को हुबली के अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक! प्रेग्नेंट दोस्त को धोखे से बुलाया घर, फिर पेट काट निकाल लिया बच्चा
पुलिस ने कहा कि हम अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. जिससे साफ होगा कि बच्चे की मौत का असली कारण क्या रहा. क्या उसकी मौत मारपीट की वजह से हुई या फिर कोई और बात तो नहीं. पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
VIDEO