TMC नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने सिर में दागी कई गोलियां
West Bengal: पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी नेता दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में कई गोलियां मारी हैं. दुलाल की हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख का इजहार किया है.
TMC Leader Shot Dead in Malda: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी. मालदा से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सरकार को झालझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से सिर में कई बार गोली मारी. यह जानकारी पुलिस ने दी है.पुलिस के एक सीनियर अफसर बताया,'उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले में जांच शुरू की गई है और हम मुजरिमों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं.'
मुख्यमंत्री कहा- बहुत दुखी हूं
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या को लेकर दुख जताया है. सरकार बाबला के नाम से मशहूर थे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में कहा,'मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की आज हत्या कर दी गई. तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से उन्होंने (और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने) पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बाबला पार्षद भी चुने गए थे.'
ममता बनर्जी ने आगे कहा,'(इस घटना से) मैं स्तब्ध और दुखी हूं. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि शोकसंतप्त परिवार के प्रति कैसे अपनी संवेदना जताऊं. ईश्वर चैताली को (सरकार के बिना) जीवन जीने और लड़ने की ताकत दे.'
अभिषेक बनर्जी ने की कार्रवाई की मांग
इस दुखद घटना ने पश्चिम बंगाल के राजनीतिक समुदाय में खलबली मचा दी है, जिससे राजनीतिक नेताओं के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है. ममते के अलावा टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने घटना के बाद पुलिस से तेजी से कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक संबद्धता को जांच को प्रभावित नहीं करना चाहिए. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिशों में लग गई है.