Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 117 में एक मीट की दुकान पर गुरुवार दोपहर को एक चौंकाने वाली घटना घटी. 35 वर्षीय शहजाद जो मूल रूप से मेरठ का रहने वाला था. उसने मीट खरीदने के लिए दुकान पर आया. उसी समय एक अज्ञात ग्राहक भी वहां मौजूद था. दोनों के बीच तौलिये को लेकर मामूली बहस शुरू हुई. इसके बाद जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाकू लगने के बाद  40 मीटर दौड़ा शहजाद 


झगड़े के दौरान अज्ञात ग्राहक ने दुकान के काउंटर पर रखा कसाई का चाकू उठाया और शहजाद पर हमला कर दिया. शहजाद ने दुकान से बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया और उसे कई बार चाकू मारा. शहजाद ने करीब 40 मीटर तक दौड़ने की कोशिश की, लेकिन अंततः वह गिर गया और उसकी मौत हो गई.  हत्या के बाद आरोपी ने बिना किसी हिचकिचाहट के दुकान पर वापस आकर अपना मीट का ऑर्डर उठाया और बिना किसा डर के वहां से चला गया. 


ये भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे गरीब जिला नाम  जानकर हैरान रह जाएंगे आप!


आरोपी बिहार का रहने वाला 


पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  हत्यारे की पहचान को लेकर शुरुआत में कोई सबूत नहीं मिला. आप-पास लगे सीसीटीवी कैमरा  फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई. बताया जा रहा कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और उसका नाम अमरजीत महतो है.


गिरफ्तार के दौरान आरोपी को लगी गोली


पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और उसे सेक्टर 117 के पास के जंगल में ढूंढ निकाला. महतो ने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार के दौरान लगी गोली का इलाज के लिए आरोपी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शहजाद की हत्या में इस्तेमाल चाकू के साथ आरोपी के पास से पिस्टल भी जब्त किया है. 


ये भी पढ़ें: मिर्ची काटने का सुपर स्मार्ट तरीका, बहूरानी ने बताई निंजा टेक्निक, सोशल मीडिया पर मच गया धमाल!
 


शहजाद नौकरी की तलाश में था


शहजाद तीन बच्चों का पिता था और हाल ही में उसने अपनी ड्राइवर की नौकरी खो दी.और नई नौकरी की तलाश कर रहा था. जबकि उसकी पत्नी सलमा खाना बनाने का काम करती है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय को हिला कर रख दिया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.