Arsh Dalla: 50 से अधिक मामलों में वांटेड.. कौन है खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला? यहां पढ़ें क्राइम कुंडली
Who is Khalistani terrorist Arsh Dalla: भारत सरकार ने कनाडा में हाल ही में गिरफ्तार किए गए आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग की है. 27 वर्षीय डल्ला को 10 नवंबर को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था.
Who is Khalistani terrorist Arsh Dalla: भारत सरकार ने कनाडा में हाल ही में गिरफ्तार किए गए आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग की है. 27 वर्षीय डल्ला को 10 नवंबर को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को डल्ला के गिरफ्तारी की पुष्टि की. आइये आपको बताते हैं अर्श डल्ला ने कैसे आतंक की दुनिया में कदम रखा और उसपर अब तक कितने गंभीर आरोप लग चुके हैं.
पिछली गिरफ्तारी की कोशिशें हुई थीं नाकाम
भारतीय एजेंसियों ने जुलाई पिछले साल कनाडा सरकार से डल्ला की अस्थाई गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसे कनाडा ने अस्वीकार कर दिया था. अब भारत को उम्मीद है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्टों का दिया गया हवाला
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने बताया कि कनाडाई मीडिया में 10 नवंबर से डल्ला की गिरफ्तारी की खबरें चल रही हैं. ओंटारियो कोर्ट में उसके मामले की सुनवाई का समय भी निर्धारित कर दिया गया है.
कई मामलों में वांछित है अर्श डल्ला
अर्श डल्ला हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती और आतंकी गतिविधियों से जुड़े 50 से अधिक मामलों में वांछित है. उसके खिलाफ मई 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और 2023 में उसे आतंकवादी घोषित किया गया था.
कानूनी सहायता संधि के तहत जानकारी साझा की गई
भारत ने कानूनी सहायता संधि (MLAT) के तहत कनाडा से डल्ला के ठिकाने, वित्तीय लेन-देन और संपत्ति की जानकारी मांगी थी. जनवरी 2023 में कनाडाई अधिकारियों को यह जानकारी दी गई.
भारत ने दी प्रतिक्रिया
कनाडा के न्याय विभाग ने दिसंबर 2023 में इस मामले पर अतिरिक्त जानकारी मांगी थी, जिसका जवाब मार्च 2024 में दिया गया. अब हालिया गिरफ्तारी को देखते हुए भारत प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर काम करेगा.
डल्ला का आपराधिक इतिहास और प्रत्यर्पण की उम्मीद
डल्ला का भारत और कनाडा दोनों में अपराधों में संलिप्तता रही है. प्रवक्ता ने कहा कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित किया जाएगा, ऐसी उम्मीद है. कनाडा की पुलिस ने उसे पिछले महीने मिल्टन में हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया है. पंजाब से भागकर कनाडा जाने के बाद वह खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर से जुड़ गया था.
पंजाब में आपराधिक नेटवर्क चलाने का आरोप
एनआईए की चार्जशीट में कहा गया कि डल्ला ने पंजाब में आतंकी गैंग बनाकर निज्जर के साथ मिलकर फिरौती और हत्याओं के जरिए धन जुटाया. वहीं कनाडा में भी भारतीय मूल के व्यापारियों से फिरौती मांगने की घटनाएं बढ़ गईं.