Thane Crime: बड़े भाई ने जेब से 500 रुपये निकाले, छोटा गुस्साया तो मार डाला; फिर मां ने...
Advertisement
trendingNow12594359

Thane Crime: बड़े भाई ने जेब से 500 रुपये निकाले, छोटा गुस्साया तो मार डाला; फिर मां ने...

आजकल लोग 500 रुपये की खातिर जान लेने पर उतारू हो जा रहे हैं. ठाणे से आई एक खबर ने हैरान कर दिया है. वहां एक शख्स ने ही अपने भाई को चाकू से वार कर मार डाला. मामला सिर्फ 500 रुपये का था. फिर मां ने वही किया जो उन्हें सही लगा. उन्होंने कातिल बेटे को पकड़वाने के लिए पुलिस बुला ली.

Thane Crime: बड़े भाई ने जेब से 500 रुपये निकाले, छोटा गुस्साया तो मार डाला; फिर मां ने...

भाई-भाई का रिश्ता अनोखा होता है. लोग राम और लक्ष्मण की कथा सुनाकर प्रेरित करते हैं. 'भरत जैसा भाई' मिलने की बात कहते हैं लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक भाई ने ही अपने छोटे की हत्या कर दी. मामला सिर्फ 500 रुपये का था. जिसने भी सुना, हैरान रह गया.

दरअसल, 500 रुपये को लेकर कहासुनी हुई तो 32 साल के शख्स ने अपने छोटे भाई की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने बताया है कि मंगलवार को कल्याण में यह घटना होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाजारपेठ थाने के एक अधिकारी ने पूरा मामला बताया. नसीम खान (27) को जब पता चला कि बिना पूछे उसके बड़े भाई ने जेब से 500 रुपये निकाल लिए हैं तो वह गुस्सा हो गया.

भाई-भाई में हुआ झगड़ा

उसने बड़े भाई सलीम शमीर खान (32) से पूछा तो सलीम कहासुनी करने लगा. अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच कहासुनी तीखी हो चली और आरोपी सलीम ने कथित रूप से चाकू से वार कर अपने छोटे भाई की जान ले ली.

सलीम उस समय नशे की हालत में था. पुलिस के अनुसार उनकी मां ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. मां के बयान के आधार पर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. (भाषा)

Trending news