दक्षिण 24 परगना: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. बीती रात पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना (Crude Bomb Blast In South 24 Parganas) जिले में बम धमाका हुआ, जिसमें बीजेपी (BJP) के 6 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.


बम धमाके में 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ये बम ब्लास्ट दक्षिण 24 परगना (Crude Bomb Blast In South 24 Parganas) के रामपुर गांव में देर रात शुक्रवार को हुआ. धमाके में घायल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं (Six BJP Workers Injured In Bomb Blast) को आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट करवाया गया. इस वक्त अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.



टीएमसी पर लगा बम धमाके का आरोप


जाने लें कि बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण 24 परगना में हुए बम धमाके का जिम्मेदार टीएमसी (TMC) के कार्यकर्ताओं को बताया है. उन्होंने कहा कि हमें डराने के लिए ये सब किया जा रहा है. लेकिन हम लोग डरने वालों में से नहीं हैं. हम शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब ये बम धमाका हुआ.


ये भी पढ़ें- देश की राजधानी में बेखौफ बदमाश, युवक को सरेआम गोलियों से भूना​


गौरतलब है कि टीएमसी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. टीएमसी के मुताबिक, उनके कार्यकर्ताओं का इस बम धमाके से कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी का आरोप झूठा है.


बम धमाके की जांच में जुटी पुलिस


वहीं दक्षिण 24 परगना जिले में हुए बम धमाके पर पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


LIVE TV