Indore Wife Suicide Case: पति ने देर रात TV बंद नहीं किया तो महिला ने लगा ली फांसी, मौत
Indore Wife Suicide Case: रात करीब तीन बजे जब पति की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. इसके बाद वो इलाज के लिए महिला को हॉस्पिटल ले गया. लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका.
शैलेंद्र, इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर से आत्महत्या (Indore Wife Suicide Case) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला महज इसलिए फांसी के फंदे पर झूल गई क्योंकि उसका पति देर रात तक टीवी देख रहा था और टीवी बंद (Wife Hanged Herself After Fight With Husband) करने को तैयार नहीं था. इस खौफनाक घटना ने हर किसी को सन्न कर दिया है.
टीवी बंद नहीं किया पत्नी ने लगा ली फांसी
बता दें कि ये मामला इंदौर (Indore Wife Suicide Case) के लसूडिया थाना इलाके का है. यहां 23 साल की एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Viral News) कर ली. पुलिस के मुताबिक, महिला सोनू का पति अर्जुन मराठा देर रात तक टीवी देख रहा था. महिला ने अपने पति से जब टीवी बंद करने के लिए कहा तो उसने टीवी बंद नहीं किया. इसके बाद महिला नाराज होकर घर के दूसरे कमरे में चली गई.
ये भी पढ़ें- मुर्दाघर में लड़कियों के साथ कर रहे थे 'गलत काम', अब हुई ये कार्रवाई
उस रात क्या हुआ था
फिर जब रात करीब तीन बजे जब पति की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. ये देखते ही पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. इसके बाद उसने जैसे-तैसे महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गया. लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. अस्पताल में डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस (Police) अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तड़के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. हमने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम पति के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये सिर्फ आत्महत्या का मामला ही है या फिर और कुछ.
ये भी पढ़ें- माता बनी कुमाता! दुधमुंही बच्ची को खुद गड्ढे में डालकर जलाया जिंदा
गौरतलब है कि पुलिस खुदकुशी के इस मामले में महिला के पड़ोसियों से पूछताछ करके मालूम कर रही है कि मृतक महिला और उसके पति के बीच कैसे संबंध थे. क्या अक्सर दोनों आपस में झगड़ा करते थे या फिर उस रात ही अनहोनी हुई.
LIVE TV