अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने 5 सितंबर से स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है. सरकार ने इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां भी कर रही है. हालांकि, अंतिम निर्णय उस समय के हालात के आधार पर लिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए बैठक बुलाई थी. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. मीटिंग के बाद, शिक्षा मंत्री आदिमलापु सुरेश ने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए 5 सितंबर की तारीख को तय किया है, लेकिन इसपर अंतिम फैसला उस तारीख के आने पर उस वक्त की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि जब तक स्कूल खुल नहीं जाते हैं, मिड डे मील की जगह छात्रों को सूखा राशन उनके घर में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले सत्र से प्री-प्राइमरी यानि एलकेजी और यूकेजी (LKG और UKG) की भी शुरुआत स्कूलों में की जाएगी. राज्य में EAMCET, JEE, IIIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की शुरुआत की जाएगी. जिला स्तर पर एक ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के पद का सृजन किया जाएगा ताकि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके. 


(इनपुट: ANI)


VIDEO